![झील में पानी पीने गए हिरण की मगरमच्छ से बाल-बाल बची जान, तो घात लगाए शिकारी तेंदुए ने ऐसे किया उसका काम तमाम (Watch Viral Video) झील में पानी पीने गए हिरण की मगरमच्छ से बाल-बाल बची जान, तो घात लगाए शिकारी तेंदुए ने ऐसे किया उसका काम तमाम (Watch Viral Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/07/leopard-Deer-380x214.jpg)
Viral Video: कहते हैं कि जब किसी की मौत सामने आ जाती है तो वो कितनी ही कोशिश क्यों न कर ले, बच नहीं सकता. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हिरण नदी किनारे पानी पीने के लिए जाता है, लेकिन तभी उस पर एक मगरमच्छ हमला कर देता है. काफी जद्दोजहद के बाद मगरमच्छ से हिरण अपनी जान बचाने में कामयाब होता है, लेकिन जैसे ही वो झील से बाहर निकलता है तेंदुए के रुप में मौत उसका इंतजार कर रही होती है. झील से निकलते ही घात लगाए तेंदुए ने हिरण पर झपट्टा मारकर पलभर में उसका शिकार कर लिया. आप भी इस वीडियो को देखकर हैरान हो जाएंगे.
इस वीडियो को क्रुगर साइटिंग्स नाम के एक यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8,014,406 बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिरण का एक बच्चा किसी जंगल में एक झील में पानी पीने गया है. हालांकि हिरण का बच्चा इससे बेखबर होता है कि पानी में मगरमच्छ उसका शिकार करने के लिए घात लगाए बैठा है.
देखें वीडियो-
पीना पीते समय मगरमच्छ के हमले से हिरण जैसे-तैसे तो बच जाता है, लेकिन जैसे ही वो झील से बाहर निकलता है तेंदुआ उस पर हमला कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही हिरण जंगल की तरफ जाने लगता है कि तेंदुआ उसका पीछा करता है. हालांकि इस हमले में हिरण अपनी जान नहीं बचा पाता है और तेंदुआ उसका काम तमाम कर देता है.