हाल ही में राखी सावंत (Rakhi Sawant) से शादी करने का ड्रामा करने वाले दीपक कलाल (Deepak Kalal) की जमकर धुनाई हुई है. एक शख्स ने स्वयं घोषित इंटरनेट सेंसेशन दीपक कलाल को बीच सड़क पर खूब पीटा है. पिटाई की वजह उनके अजीबो-गरीब वीडियो को बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि यह वीडियो किसने और कब बनाया है इस बात की पुष्टी नहीं हो सकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक कलाल की पिटाई दिल्ली से सटे गुरुग्राम में की गई है. वायरल हो रहे वीडियो में दीपक को एक शख्स खूब मार रहा है और वो रो रहे है. हाथ जोड़कर दीपक को यह कहते साफ़ सुना जा सकता है कि वे कभी इंटरनेट पर आपत्तिजनक चीजे नहीं डालेंगे.
यूट्यूब पर मौजूद वीडियो में दीपक कह रहे हैं “मैं आप लोगों को यह बता रहा हूं कि मैंने सोशल मीडिया पर जितनी भी बकवास की है, प्लीज आप उसके लिए मुझे माफ कर दीजिए. मैं कभी भी ऐसी हरकत नहीं करूंगा. ये सर जो हैं, उन्होंने मुझे समझा दिया है. मैं इसका पालन करूंगा. मैं वचन देता हूं कि मैं कभी भी जिंदगी में ऐसी कोई हरकत नहीं करूंगा, जिससे किसी के दिल को ठेस पहुंचे.”
आपको बता दें कि दीपक कलाल वही इंसान है जिससे ड्रामा क्वीन राखी सावंत की शादी की अफवाह उड़ी थी. जिसकी वजह से राखी और दीपक दोनों सुर्खियों में आ गए थे. दोनों ने शादी का ऐलान करने के लिए एक साथ प्रेस कांफ्रेंस भी किया था. राखी सावंत ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी शादी का कार्ड भी शेयर किया था.