दीपक कलाल (Deepak Kalal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स दीपक की जमकर पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है. दीपक अक्सर सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब वीडियोज शेयर करते रहते हैं और इसी वजह से उस शख्स ने उनकी पिटाई की है. खबरों की माने तो ये वीडियो गुरुग्राम (Gurugram) का है. दीपक की दोस्त राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में कहा है कि, "मैं यह बात मानती हूं कि दीपक कलाल ने जो किया, वो गलत है लेकिन इस तरह से उन्हें नहीं पीटा जाना चाहिए. अगर दीपक की बात सही नहीं लगी है तो पुलिस स्टेशन में जाकर कंप्लेंट करनी चाहिए."
दूसरे वीडियो में राखी कहती हुई नजर आ रही हैं कि दीपक काफी गरीब हैं और सिर्फ पैसे कमाने के लिए ऐसे वीडियोज बनाते हैं. राखी ने यह भी बताया कि दीपक स्टमक कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं और वीडियोज द्वारा कमाए गए पैसों से वह अपनी मां का ख्याल रखते हैं.
आपको बता दें कि दीपक की धुनाई वाले वीडियो की सच्चाई जानने के लिए पुलिस यूट्यूब के पास जाएगी. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कहा, "हमें इस मामले में कलाल से कोई शिकायत नहीं मिली है. तथ्यों को जांचने के लिए हम टोल प्लाजा के कर्मचारियों के बयान लेंगे और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज देखेंगे. पुलिस वीडियो की प्रामाणिकता का पता लगाने के लिए यूटूब से भी संपर्क करेगी."