
नई दिल्ली, 24 मई: स्टैंड-अप कॉमेडियन डेनियल फर्नांडीस अपने नए शो ‘द कश्मीर टेरर अटैक’ को लेकर सोशल मीडिया पर घिर गए हैं. इस शो में उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले और सेना की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई विवादित और संवेदनहीन टिप्पणियां कीं, जिसे लोग राष्ट्र का अपमान मान रहे हैं.
फर्नांडीस ने शो के दौरान कहा, "भारत में इतनी नफरत है कि हम इसे नॉर्वे और फिनलैंड जैसे खुश देशों को एक्सपोर्ट कर सकते हैं." उन्होंने इस बात को मजाक उड़ाने के अंदाज में कहा और देश की भावनाओं को हल्के में लिया.
सबसे ज्यादा नाराज़गी उनकी उस टिप्पणी को लेकर है जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को "मिलिट्री ऑफेंस" (सैन्य हमला) कहा और सैनिकों की शहादत पर तंज कसा. उन्होंने कहा, "कौन नहीं चाहता कि उनके एक-दो रिश्तेदार मर जाएं, है ना?" यह बात उन्होंने मजाक में कही, लेकिन कई लोगों को ये बेहद अपमानजनक और असंवेदनशील लगी.
इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके किसी करीबी की मौत हो जाती, तो शायद कोई Ghibli स्टाइल में उसका आर्ट बना देता ताकि एक यादगार मिल जाए — यह बयान भी उन्होंने व्यंग्य के तौर पर दिया, लेकिन यह लोगों को पसंद नहीं आया.
View this post on Instagram
देशभक्ति पर तंज कसते हुए फर्नांडीस ने कहा, "पिछले 11 साल से मैं सोचता था कि अगर आप दूसरे भारतीयों से नफरत करते हैं, तो आप सच्चे भारतीय हैं. अब लगता है कोई सॉफ्टवेयर अपडेट आ गया है."
उनकी एक और टिप्पणी, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी महिलाओं की सुंदरता को लेकर युद्ध को हल्के में लिया, को भी यूज़र्स ने मिसोज़िनिस्ट (महिलाओं के प्रति अपमानजनक) और घटिया कहा. उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान में सब बदसूरत होते, तो मैं अभी बटन दबा देता."
सोशल मीडिया पर लोगों ने फर्नांडीस के इस शो की कड़ी आलोचना की है. यूज़र्स का कहना है कि हास्य और अपमान के बीच एक रेखा होती है, और फर्नांडीस ने इस रेखा को लांघा है.
देशभक्ति, आतंकवाद के शिकार लोगों और सेना जैसे संवेदनशील विषयों पर इस तरह का मजाक करना सही नहीं माना जा रहा. कई लोग मांग कर रहे हैं कि इस शो को हटाया जाए और डेनियल फर्नांडीस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.