घर में लगे माउस ट्रैप में जा फंसा खतरनाक किंग कोबरा, फिर भी फन फैलाकर डराता दिखा सांप (Watch Viral Video)
अगर माउस ट्रैप में चूहे की जगह खतरनाक किंग कोबरा फंस जाए. जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें माउस ट्रैप में चूहे की जगह किंग कोबरा फंस गया और उससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि फंसने के बाद भी वो अपने फन फैलाकर डराने की कोशिश करता नजर आ रहा है.
Viral Video: वैसे तो कई घरों में चूहों (Rat) का आतंक देखने को मिलता है, जिससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके इस्तेमाल करते हैं. जब चूहे घर में दाखिल हो जाते हैं तो वो खाने-पीने की चीजों से लेकर घर में रखे सामान तक को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके साथ ही वो जमकर उत्पात मचाते हैं, इसलिए लोग माउस ट्रैप (Mouse Trap) बिछाकर चूहों को पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन क्या होगा अगर माउस ट्रैप में चूहे की जगह खतरनाक किंग कोबरा (King Cobra) फंस जाए. जी हां, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें माउस ट्रैप में चूहे की जगह किंग कोबरा फंस गया और उससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि फंसने के बाद भी वो अपने फन फैलाकर डराने की कोशिश करता नजर आ रहा है.
इस वीडियो को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है, जिसे kohtshoww नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- इस तरह से कोबरा के पास नहीं जाना चाहिए, क्योंकि यह सांप अपने जहर को हवा में कई मीटर दूर तक फेंकने की क्षमता रखता है. इसके अलावा भी लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं. यह भी पढ़ें: अटैक करने के लिए मुंह खोलकर सांप ने मारा झपट्टा, लेकिन बिल्ली के तुरंत जवाबी हमले ने फेर दिया पानी (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी घर में चूहे को फंसाने के लिए माउस ट्रैप लगाया गया था, जिसमें चूहे की जगह सांप फंस गया. इस माउस ट्रैप में फंसने के बाद भी किंग कोबरा अपने फन फैलाए हुए नजर आ रहा है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो फन फैलाकर खुद को बचाने के साथ-साथ दूसरों को डराने की कोशिश भी कर रहा है.