Dadi Dance Viral Video: दादी ने ‘लगन लागी रे’ गाने पर किया मनमोहक डांस, वीडियो देख कायल हुए लोग
डांसिंग दादी (Photo Credits: Instagram)

Dadi Dance Viral Video: डांसिंग दादी (Dancing Dadi) के नाम से मशहूर 63 वर्षीय रवि बाला शर्मा (Ravi Bala Sharma) नाम की बुजुर्ग महिला के कई डांस वीडियो (Dance Video) आपने इंस्टाग्राम पर देखे होंगे. डांसिंग दादी अक्सर बॉलीवुड के हिट गानों पर डांस करके लोगों का दिल जीत लेती हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर उनका एक और मनमोहक डांस वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है. वीडियो में बुजुर्ग महिला 'लगन लागी रे' (Lagan Laagi Re) गाने पर मनमोहक डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके एक्सप्रेशन्स और उनकी ऊर्जा को देख लोग उनके कायल हो रहे हैं. पिछले साल अगस्त महीने में शेयर किया गया यह वीडियो के बार फिर से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.

अपने इस डांस वीडियो में रवि बाला शर्मा, सिंगर श्रेया घोषाल और कविता सेठ द्वारा गाए गए सॉन्ग 'लगन लागी रे' पर थिकरती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वो बहुत ही शालीनता से गाने पर डांस परफॉर्म करती दिख रही हैं. यह भी पढ़ें: Haryanvi Dadi Dance: जमीन पर लोट-लोट कर हरियाणवी दादी ने किया डांस, अपनी फ्लेक्सिबिलिटी से किया सबको हैरान (Watch Video)

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Bala Sharma (@ravi.bala.sharma)

सफेद और फिरोजा रंग के अनारकली सूट में रवि बाला अपनी मनमोहक अदाएं दिखा रही हैं. डांस के दौरान वो अपने हाथ के इशारों और चेहरे के एक्सप्रेशन्स से हर किसी का दिल जीत रही हैं. वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स न सिर्फ उनके कायल हो गए हैं, बल्कि उनके मूव्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा है- इतने खूबसूरत हावभाव, आपने जो आभा प्रदर्शित की है वो शब्दों से परे है. दूसरे यूजर ने लिखा है- आंटी आप बहुत सुंदर हैं, मैं हर बार आपको देखकर चकित हो जाता हूं.