इस बच्ची को फोन से दूर रखकर उससे होमवर्क करवाता है कुत्ता, देखें वायरल वीडियो
आजकल के बच्चे मोबाइल फोन के दीवाने हो गए हैं. मोबाइल के चक्कर में वो अपनी पढ़ाई-लिखी भूल जाते हैं. बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखने के लिए मां-बाप को बहुत सारे पापड़ बेलने पड़ते हैं. चीन में एक पिता ने अपनी बच्ची को मोबाइल से दूर रखने के लिए अपने कुत्ते को ट्रेंड किया है...
आजकल के बच्चे मोबाइल फोन के दीवाने हो गए हैं. मोबाइल के चक्कर में वो अपनी पढ़ाई-लिखी भूल जाते हैं. बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखने के लिए मां-बाप को बहुत सारे पापड़ बेलने पड़ते हैं. चीन में एक पिता ने अपनी बच्ची को मोबाइल से दूर रखने के लिए अपने कुत्ते को ट्रेंड किया है. ये कुत्ता बच्ची के पास बैठकर उससे होमवर्क करवाता है और उसे मोबाइल फोन से दूर रखता है. कुत्ते का नाम मोंगरेल बताया जा रहा है. बच्ची के पिता ने कुत्ते को बहुत ही अच्छी तरह से ट्रेंड किया है ताकि कुत्ता बच्ची की पढ़ाई पर ठीक से ध्यान दे सके.
कुत्ते और बच्ची का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में क्रीम रंग का कुत्ता दिखाई दे रहा है. यही नहीं वीडियो में बच्ची और कुत्ता एक साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुत्ते और बच्ची को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों की ट्यूनिंग काफी अच्छी है. वीडियो में बच्ची होमवर्क कर रही है और कुत्ता चौकन्ना होकर उन पर नजर रख रहा है. ये कुत्ता अपना काम बहुत ही वफादारी से करता है.
यह भी पढ़ें: एक्सिडेंट में हो गई थी मालिक की मौत, कुत्ता 80 दिनों तक करता रहा इंतजार, VIDEO देख रो पड़ेगे आप
आपको बता दें कि कुत्ता बहुत ही वफादार जानवर होता है. लोग कुत्ते को अपने घर की निगरानी रखने के लिए पालते हैं. कुत्तों की बहादुरी और चालाकी के कारनामे आए दिन सोशल मीडिया पर सुनने को मिलते रहते हैं.