Coronavirus and Sex: क्या COVID-19 पीड़ित साथी को किस करना या संबंध बनाना संक्रमण को आमंत्रित करना है? जानें क्या कहती है रिपोर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: unplash.com)

Coronavirus and Sex: कोरोनावायरस  इस नाम ने दुनिया भर में भय और दहशत पैदा कर दी है. चीन के वुहान शहर में मिले इसके पहले लक्षण के बाद हालिया रिपोर्ट के अनुसार COVID-19 से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 3 हजार से ज्यादा हो चुकी है. चीन के बाद इटली और ईरान भी इस महामारी की चपेट में हैं. हालिया सूचनाओं के अनुसार अब तक 70 से ज्यादा देशों को कोरोना वायरस संक्रमित कर चुका है. कोरोनावायरस का प्रकोप पिछले एक वर्ष से बना हुआ है. जिस तेज गति से कोरोनावायरस संक्रमित हो रहा है, उसी गति से इससे बचने के उपायों पर भी वैज्ञानिकों और चिकित्सकों की नजरें हैं. सभी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं कि इस घातक वायरस से अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं.

लोग ना केवल मास्क पहनकर इस घातक वायरस के संक्रमण से खुद की सुरक्षा करने का प्रयास कर रहे हैं, बल्कि इस महामारी को लेकर उनके दिलो-दिमाग में कुछ अंतरंग प्रश्न भी उठ रहे हैं, मसलन क्या कोरोनावायरस से ग्रस्त पार्टनर को किस करने से इस वायरस के संक्रमित होने की संभावना है? क्या पीड़ित के साथ यौन संबंध बनाना कोरोनावायरस को दावत देने जैसा होगा? दुनिया भर में अपनी घातकता के लिए कुख्यात COVID-19 के बारे में आपको इन बातों का पता होना चाहिए.

कोरोनावायरस के संदर्भ में लोगों के मन में तमाम सवाल एवं जिज्ञासाएं हैं, पिछले दिनों गुगल ने ऐसे कई सवालों का खुलासा किया है. लोगों के सवालों में मुख्य प्रश्न यह कि इस कोरोनावायरस के लक्षण क्या हैं? और क्या इस संक्रमण का कोई इलाज है? लोग यह भी जानने को उत्सुक थे कि क्या अपने साथी के साथ किस करने अथवा यौन संबंध स्थापित करने से कोरोनावायरस संक्रमित हो सकता है?

हालिया रिपोर्ट में पता चला है कि फ्रांस के लोगों को यह चेतावनी दी गई है कि सुरक्षा के मद्दे नजर कोई भी एक दूसरे को किस करके बधाई नहीं दें. हांलाकि अभी इस बात के ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं कि किस करने से यह वायरस संक्रमित हो सकता है. वहीं महामारी विशेषज्ञों का दुनिया भर के लोगों को यही सुझाव है कि लोगों को पीडीएएस से बचना चाहिए. क्योंकि जब लोग शारीरिक संबंध बनाते हैं तो एक दूसरे के शारीरिक तरल पदार्थों को एक दूसरे से शेयर करते हैं, ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावना हो सकती है, यद्यपि इस संदर्भ में कोरोनावायरस का प्रत्यक्ष रूप से इससे कोई संबंध नहीं पाया गया है.

मदर जोंस ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में एक महामारी एक्सपर्ट और एसोसिएट प्रोफेसर ब्रैंडन ब्राउल के हवाले से कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस पीड़ित है और यौन संबंध स्थापित करता है तो जरूरी नहीं कि कोरोना वायरस दूसरे पार्टनर को संक्रमित कर ही दे. क्योंकि अभी तक ऐसे कोई संकेत अथवा लक्षण नहीं मिले हैं, जिसके आधार पर आप कह सकें कि कोरोनावायरस यौन संचारित रोग है. ऐसे में मैं नहीं समझता कि भविष्य में भी किस अथवा दैहिक संबंध बनाने से इस तरह के संक्रमण की संभावना है. क्योंकि फ्लू यौन संचारित नहीं है. हांलाकि अगर हम किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में हैं, जिसमें फ्लू या कोरोनावायरस (खांसी, छींकना, नाक बहना, बुखार और सिर दर्द) के लक्षण है, तो सेक्स इत्यादि करने से संक्रमण की संभावना फिलहाल नहीं देखी गयी है.

यद्यपि अभी तक ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि शुक्राणु और योनि स्त्राव जैसे शारीरिक तरल पदार्थ कोरोना वायरस के संवहक बन सकते हैं, यदि आप किसी कोरोनावायरस पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में हैं तो और आपको लगता है कि आप कोरोना वायरस से प्रभावित हैं तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) केंद्र से संपर्क करिये.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए.