Coronavirus Outbreak: देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जबकि इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप (COVID-19 Outbreak) की रोकथाम के मकसद से देश में लॉकडाउन (Lockdown) है, बावजूद इसके इस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ ही गैरजिम्मेदाराना हरकतें भी करते दिख रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक व्यक्ति का नोटों से नाक और मुंह पोंछते हुए वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल (Viral Video) हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो रिकॉर्ड करते समय शख्स ने नोटों से नाक-मुंह पोंछते हुए कहा कि यह आपके लिए अल्लाह की सजा है.
देश में कोरोना वायरस से फैली दहशत के बीच शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे, जिसके बाद आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. वायरल वीडियो में शख्स 500 रुपए के नोट से अपनी नाक और मुंह पोंछते हुए दिख रहा है. ऐसा लगता है कि इस वीडियो को सबसे पहले चीनी वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) पर अपलोड किया गया था. यह भी पढ़ें: कोरोना संकट ने बीच चर्चा का केंद्र बनें निजामुद्दीन मरकज का पहला वीडियो आया सामने, बिल्डिंग के अंदर बड़ी संख्या में दिख रहें लोग; Watch Video
वीडियो को देखकर यह भी लगता है कि यह शख्स कोरोना वायरस के प्रकोप का न सिर्फ जिक्र कर रहा है, बल्कि अपनी इस हरकत के जरिए वो घातक वायरस फैलाने की कोशिश भी कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद नासिक ग्रामीण पुलिस ने तत्परता दिखाई और इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. यह भी पढ़ें: कोरोना को फैलाने के लिए मुस्लिम चाट रहे हैं बर्तन? पुराना वीडियो झूठे दावों के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल; जानिए इसकी सच्चाई
पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार
Lawful action has been taken against the accuse by Nashik Rural Police (Maharashtra) & he is in Police Custody.@invinciblearti@THEFACTGLOBAL#coronavirus https://t.co/Q6Zzga0HVo
— NASHIK RURAL POLICE (@SPNashikRural) April 2, 2020
शख्स को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने एक ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में लिखा है- नासिक ग्रामीण पुलिस (महाराष्ट्र) द्वारा शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और वह पुलिस की कस्टडी में है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भारतीय दंड संहिता की किन धाराओं के तहत शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही फिलहाल इस बात का भी पता नहीं चल पाया है कि इस व्यक्ति ने उन नोटों को किसी को दिया था या नहीं.