Coronavirus का असर: ब्रिटेन ने बदले Sex के नियम, अब इनके साथ नहीं बना सकेंगे संबंध
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Instagram)

Coronavirus Impact: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ पूरी दुनिया लड़ाई लड़ रही है. इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) नियमों का पालन किया जा रहा है. हालांकि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों की वजह से हमारे जीवन में कई बदलाव आए हैं. ब्रिटेन (UK) के लिए लॉकडाउन के महीनों का मतलब है कि 10 में से 6 लोगों ने इस दौरान सेक्स नहीं किया है. द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, जो स्थिति उनके लिए और भी विकट है, वह है ब्रिटेन सरकार की नई गाइडलाइन. जी हां, ब्रिटिश सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार, अलग-अलग घरों में रहने वाले दो लोगों को किसी भी निजी स्थान पर इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है और जो व्यक्ति साथ नहीं रहता है उसके साथ सेक्स करना आज से अवैध माना जाएगा.

लॉकडाउन से जुड़ी नई गाइडलाइन के मुताबिक कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक या निजी स्थान पर होने वाली सभा में भाग नहीं ले सकता है. बता दें कि पहले के दिशानिर्देशों में निजी स्थानों का उल्लेख नहीं था. रिपोर्ट में एक अध्ययन का हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया था कि ब्रिटेन के सिर्फ 39.9 फीसदी वयस्क कोरोना वायरस संकट के दौरान सेक्सुअली एक्टिव रहे हैं. ऐसे में सरकार की नई गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों ने लोगों की लव लाइफ को बड़ा झटका दिया है. यह भी पढ़ें: Safe Sex Position During Coronavirus: स्विट्जरलैंड में सेक्स वर्कर्स को काम शुरू करने की मिली इजाजत, सरकार ने बताई सेफ सेक्स पोजीशन

हालांकि विशेषज्ञ कह रहे हैं कि सरकार को लॉकडाउन के दौरान वयस्कों को सेक्स करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर बना रहे. एंग्लिया रस्किन और अलस्टर के विश्वविद्यालयों (Anglia Ruskin and Ulster) के शोधकर्ता लगभग 900 वयस्कों के संबंधों पर वर्तमान दिशानिर्देशों के प्रभाव पर अध्ययन कर रहे हैं.

अध्ययन के प्रमुख लेखकों डॉ. ली स्मिथ (Dr Lee Smith) और प्रोफेसर मार्क टुली (Professor Mark Tully) ने सतर्कता, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथ धोने के लिए सलाह दी है. इसके साथ ही शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए सरकार से यौन गतिविधियों को बढ़ावा देने की अपील की है.