सेना के कर्नल ने थाने में घुस कर पुलिस को धमकाया, वीडियो हुआ वायरल
सेना के कर्नल ने थाने में घुस कर पुलिस को धमकाया (Photo Credit: Twitter)

अरुणांचल प्रदेश में सेना और स्थानीय प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. इस मामले ने उस वक्त और भी तूल पकड़ लिया जब IPS एसोसिएशन की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में सेना के एक कर्नल एफबी फिरदौज को स्थानीय अधिकारियों को धमकी देते हुए दिखाया गया है. जिसके बाद यह मामला अब विवाद की वजह बन गई है.

इस मामले पर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से मंगलवार को ही ट्वीट किया गया था कि बोमडिला में आर्मी जवान और स्थानीय पुलिस के बीच घटना की जानकारी सामने आई है. आरोपों की जांच की जा रही है. भाषा के मुताबिक, आईएएस संघ के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने रक्षा सचिव संजय मित्रा को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि कर्नल फिरदौस पी दुबाश और मेजर कौशिक रॉय के नेतृत्व में सेकंड अरुणाचल प्रदेश स्काउट्स ने दो नवंबर को वेस्ट कमांग जिले में सरकारी संपत्तियों को बर्बाद किया और इलाके की जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक और बॉमडिला पुलिस थाने के अन्य अधिकारियों से हाथापाई की. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, राजौरी में 1 सेना का जवान हुआ शहीद

आईएएस संघ के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि महिला आईएएस अधिकारी सोनल स्वरूप ने सैन्य कर्मियों को जाने का आदेश दिया तो उनसे अभद्र भाषा में बात की गई तथा पथराव किया गया.

गौरतलब है कि अरुणाचल स्काउट्स के दो कर्मियों को कथित दुर्व्यवहार की घटना के संबंध में थाने लाया गया था जिसके बाद सैन्य अधिकारी और स्थानीय प्रशाशन के बीच टकराव की स्थिति पैदा हुई. वहीं, कर्नल फिरदौस पी दुबाश की ओर से भी मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है और पुलिस पर आरोप लगाया गया है. जिला प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.