रूस के एक 59 वर्षीय व्यक्ति की नाक में पिछले कुछ समय से तकलीफ हो रही थी. जब उसने अपनी नाक का टेस्ट करवाया तो हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी. इस घटना से डॉक्टर्स भी हैरान हो गए. खबरों के मुताबिक शख्स के दाहिने नथूने में पिछले 50 साल से सिक्का फंसा हुआ था. इस सिक्के को डॉक्टर्स ने अब जाकर ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला है. यह शख्स जब छह साल का था जब उसने कॉइन अपनी नाक में डाल ली थी और इस बारे में अपनी मां को बताने से डर गया था.
हैरानी की बात यह है कि शख्स लगभग 50 साल तक अपनी नाक में कॉइन डालकर भूल गया. इस बारे में उसे तब पता चला जब हाल ही में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा. डॉक्टर्स ने जब नाक का टेस्ट कराया तो पूरा मामला सामने आ गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने आदमी के नथुने को स्कैन किया तो उन्हें नाक के मार्ग में एक ब्लॉकेज मिली. चिकित्सा रिपोर्टों के अनुसार, राइनोलिथ्स (Rhinoliths) (नाक गुहा में पत्थरों) सिक्के के चारों कुछ पत्थर जैसा दिखाई दिया. यह भी पढ़ें: चीन: 20 साल से शख्स को थी नाक जाम की शिकायत, इलाज के लिए पहुंचा डॉक्टर के पास, उसके बाद जो हुआ...
देखें वीडियो:
सौभाग्य से डॉक्टर आदमी की नाक से पत्थरों और सिक्के को निकालने के लिए इंडोस्कोपिक सर्जरी करने में कामयाब हो गए. जब इसे निकाला गया, तो सिक्के को सोवियत रूस की करंसी कोपेक (kopek coin) के रूप में पहचाना गया. ऑपरेशन के एक दिन बाद शख्स को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ऑपरेशन के बाद शख्स पूरी नाक से फिर से सांस लेने में सक्षम है.