चीन: एक 30 साल का शख्स हाल ही में नाक जाम की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा, उसकी नाक जाम किसी इन्फेक्शन की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से ही हुई थी.डॉक्टर्स को जब उसे शख्स के नाक में ब्लॉकेज का कारण पता चला तो वे हैरान रह गए. डॉक्टर्स ने देखा कि शख्स की नाक के अंदर एक दांत था जो पिछले 20 साल से जमा हुआ था. झांग बिन्सेंग (Zhang Binsheng) 10 साल की उम्र में एक मॉल की तीसरी मंजिल से गिर इस दौरान उनके दो दांत गिर गए, उनमें से एक दांत मिल गया था, जबकि दूसरा खो गया था, लेकिन किसी ने भी इस बात की चिंता नहीं की कि आखिर वो दांत गया तो गया कहा? कोई ये सोच भी नहीं सकता था कि वो दांत झांग की नका में घुस जाएगा और दम कर देगा.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, झांग को जाम नाक की वजह से सोने के लिए संघर्ष करना पड़ता था. उन्हें अजीब सी किसी चीज के सड़ने की बदबू आती थी. जिसके बाद डॉक्टर्स ने एक्सरे के जरिए पता लगाया कि झांग की नाक में दांत है. 30 मिनट की छोटी सर्जरी के बाद डॉक्टर्स ने झांग की नाक से 1-सेंटीमीटर (0.4-इंच) लंबा दांत निकाला.
यह भी पढ़ें: इस महिला के कान में हो रहा था जोरदार दर्द, डॉक्टर अंदर का नजारा देखकर हो गई हैरान
अब वो ठीक है हिं और धीरे-धीरे उनकी सर्जरी के घाव ठीक हो रहे हैं. ये सर्जरी डॉक्टरों ने पूर्वोत्तर चीन (Northeast China) के हेइलोंगजियांग प्रांत (Heilongjiang Province) के हार्बिन मेडिकल विश्वविद्यालय (Harbin Medical University) के चौथे एफिलिएटेड अस्पताल में किया था.