चीन (China) का एक वीडियो (Video) इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो 8 साल की एक बच्ची का है जो गलती से पांडा (Panda) के बाड़े में गिर गई. बच्ची जिस समय बाड़े में गिरी उस वक्त तीन पांडा वहीं पर घूम रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा चीन के चेंगदू रिसर्च बेस ऑफ जायंट पांडा ब्रीडिंग में हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची बाड़े में उस जगह पर गिरी जहां से निकलना काफी मुश्किल था. सुरक्षा गार्ड (Security Guard) ने डंडे के सहारे बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सका.
जानकारी के मुताबिक, जब बच्ची की तरफ दो पांडा आ रहे थे, उस वक्त सुरक्षा गार्ड बचाने की कोशिश कर रहा था. सैकड़ों लोग उस हादसे को देख रहे थे. इसी दौरान तीसरा पांडा भी वहां आ पहुंच गया. तभी सुरक्षा गार्ड ने डंडे को छोड़ा और फिर थोड़ा नीचे की तरफ आया. इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने हाथ पकड़कर बच्ची को ऊपर खींच लिया.
देखें वीडियो-
रेस्क्यू के बाद बच्ची को उसके माता-पिता के साथ जांच के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां से उसे जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया गया. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग पांडा के बाड़े से बच्ची को बाहर निकालने वाले गार्ड लियू गुहुआ की तारीफ कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- शहीद मेजर अक्षय गिरीश की बेटी की बातें सुनकर आपको भी होगा गर्व, देखें दिल को छू लेने वाला ये VIDEO
वहीं, इस हादसे के बाद शिचुआन प्रांत में रिसर्च फैसिलिटी की तरफ से चेतावनी जारी की गई है. चेतावनी में लिखा गया है कि 'पांडा नम्र और विनम्र नहीं होते. पांडा जैसे ही दो साल के होते हैं तो रख-रखाव करने वाले लोग भी दूरी रखते हैं. कृप्या इनसे दूर रहें.'