Baby Elephant Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इंटरनेट पर कभी जंगली जानवरों (Wild Animals) का संघर्ष वीडियो में देखने को मिलता है तो कभी उनके बीच की खूनी जंग सुर्खियां बटोरती हैं. वैसे वायरल होने वाले वीडियोज में हाथियों (Elephants) के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं, क्योंकि हाथियों को बेहद समझदार और अपने परिवार के साथ रहने वाला प्राणी माना जाता है. इसी कड़ी में नन्हे हाथी (Baby Elephant) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के वन अधिकारी झुंड से अलग हनए नन्हे हाथी को रेस्क्यू करते हुए नजर आ रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें एक महीने के नन्हे हाथी को बचाते हुए देखा जा सकता है.
छत्तीसगढ़ के जशपुर संभागीय वन अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने कहा- हमें सूचना मिली कि एक माह का हाथी का शावक झुंड से अलग हो गया है. हम उसे बचाने के लिए 15 मिनट में शावक के स्थान पर पहुंच गए. हाथी के बच्चे के स्वास्थ्य की जांच की गई और फिर शावक को झुंड के साथ मिला दिया गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- नन्हे-मुन्ने को उसके झुंड से मिलाने में मदद करने के लिए सभी को बधाई. यह भी पढ़ें: Viral Video: सोते हुए हाथी को वन कर्मियों ने प्रदान की छाया, नन्हे गजराज को उसकी मां मिलवाने में रहे कामयाब
देखें वीडियो-
#WATCH | Chhattisgarh: We received info that a month-old elephant cub got separated from the herd. We reached the cub's location in 15mins to rescue him. Health checkup was done & the cub was then reunited with the herd: Jashpur Divisional Forest Officer Jitendra Upadhyay pic.twitter.com/KPMj9IxX9N
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 14, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है और वन विभाग के कुछ लोग एक नन्हे से हाथी की जान बचाते हैं. देखिए किस तरह से छत्तीसगढ़ वन अधिकारी झुंड से अलग हुए एक महीने के छोटे हाथी का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं.