सीबीएससी (CBSE) की बची हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर सोमवार 18 मई को डेटशीट जारी कर दी जाएगी. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Dr Ramesh Pokhriyal Nishank) ने ट्वीट करके जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) तक होगी." इससे पहले यह टाइम टेबल शनिवार शाम 5 बजे जारी किए जाने की घोषणा की गई थी. हालांकि, इस बीच सीबीएसई कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का दावा करने वाली डेटशीट सोशल मीडिया, खासकर व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर खूब वायरल हो रही है.
वायरल हो रही इस डेटशीट में दावा किया गया था कि बिजनेस स्टडीज का पेपर 1 जुलाई को, 2 जुलाई को हिंदी, 3 जुलाई को अकाउंटेंसी, 4 जुलाई को केमिस्ट्री, 6 जुलाई को फिजिक्स, 6 जुलाई को इंग्लिश और 18 जुलाई को इंफॉर्मेटिक्स प्रैक, कंप्यूटर साइंस का पेपर होगा. यह भी पढ़ें- CBSE 10th-12th Exam Datesheet 2020: सीबीएसई सोमवार को जारी करेगी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट.
यहां देखें PIB फैक्ट चेक का ट्वीट-
Claim - A whatsapp forward claiming to be Date Sheet of #CBSE Board examination for Class 10th & 12th.#PIBFactCheck: #Fake forwards. Union HRD Minister @DrRPNishank will be releasing the date sheet for the same at 5 pm today.
Check: https://t.co/qCtXp7x2rB pic.twitter.com/7JNxsZTwsK
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 16, 2020
इस दावे को खारिज करते हुए, प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्विटर हैंडल से कहा कि यह दावा फर्जी है. इस ट्वीट में छात्रों को सोशल मीडिया पर "सीबीएसई परीक्षा की फर्जी डेट शीट से सावधान रहने" की सलाह दी हैं.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने शनिवार को कहा कि, "सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा की आधिकारिक नई डेट शीट सोमवार 18 मई को जारी की जाएगी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मेरे साथ ट्विटर और फेसबुक पर बने रहिए." छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाएं.
Fact check
सीबीएसई कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का दावा करने वाली डेटशीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
वायरल हो रही डेट शीट फेक है. सीबीएससी (CBSE) की बची हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर शनिवार की शाम 5 बजे डेटशीट जारी कर दी जाएगी.