Cat Viral Video: जंगल की दुनिया से शिकारी जानवरों (Animals) द्वारा दूसरे जानवरों के शिकार से जुड़े वीडियो जहां विचलित कर देते हैं तो वहीं घर में रहने वाले पालतू जानवरों (Pet Animals) की अटखेलियों से जुड़े वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करते हैं. पालतू जानवरों में कुत्ते और बिल्लियों से जुड़े वीडियोज की सोशल मीडिया (Social Media) पर भरमार देखने को मिलती है, जिन्हें देखना भी लोग काफी पसंद करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक क्यूट बिल्ली (Cat) बिस्तर पर आराम से लेटकर टैबलेट पर कार्टून देखती हुई नजर आ रही है. इस दौरान वो लेटकर स्नैक्स भी खाती हुई दिख रही है. इस वीडियो को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि लाइफ हो तो ऐसी...
इस मजेदार वीडियो को @PostsOfCats नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाए जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- जब मैं मर जाऊंगा तो मैं केवल आपके पालतू जानवर के रूप में वापस आने की आशा कर सकता हूं. वहीं दूसरे ने लिखा है- इसे कार्डबोर्ड खिलाने से अच्छा है, ताजा सैल्मन खिलाएं. यह भी पढ़ें: Viral Video: शराब की दुकान के पास लड़खड़ाकर चलती दिखी नशेडी बिल्ली, मदमस्त चाल देखकर हंस पड़ेंगे आप
बिस्तर पर लेटकर टैबलेट पर कार्टून देखती बिल्ली
— Posts Of Cats (@PostsOfCats) July 19, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्ली अपने छोटे से बेड पर कंबल ओढ़कर लेती हुई है. उसके सामने बेड के ऊपरी हिस्से पर टैबलेट को टीवी की तरह लगाया गया है. बिल्ली मौसी आराम से लेटकर टैबलेट पर कार्टून देख रही है और बीच-बीच में उसे एक महिला स्नैक भी खिलाती है, जिसका लुत्फ वो लेटे-लेटे उठा रही है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी यही कहेंगे कि लाइफ तो ऐसी ही होनी चाहिए.