![Viral Video: शराब की दुकान के पास लड़खड़ाकर चलती दिखी नशेडी बिल्ली, मदमस्त चाल देखकर हंस पड़ेंगे आप Viral Video: शराब की दुकान के पास लड़खड़ाकर चलती दिखी नशेडी बिल्ली, मदमस्त चाल देखकर हंस पड़ेंगे आप](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/12/Drunk-cat-380x214.jpg)
Drunk Cat Viral Video: कई लोग जिस तरह से कुत्ते (Dog) को अपने घर में पालना पसंद करते हैं, उसी तरह से कई लोग बिल्लियों (Cats) को भी अपना पालतू बनाकर रखते हैं. बिल्ली से प्यार करने वाले लोग उन्हें भी कुत्ते की तरह वफादार मानते हैं और उन पर अपना प्यार लुटाते हैं. बिल्लियों की अजीबोगरीब हरकतों और उनकी क्यूटनेस से जुड़े वीडियो वैसे तो आपने कई बार सोशल मीडिया (Social Media) पर देखे होंगे, लेकिन क्या आपने किसी नशेड़ी बिल्ली (Drunk Cat) को देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक नशेडी बिल्ली का मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शराब की दुकान (Liquor Shop) के बाहर बिल्ली लड़खड़ाते हुए मदमस्त अंदाज में चलती हुई दिखाई दे रही है.
इस मजेदार वीडियो को @TheReal_Jassi नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन लिखा है- चाबी निकाल, गाड़ी आज तेरा भाई चलाएगा. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- मुझे पीने का शौक नहीं, पीता हूं गम भुलाने को, जबकि दूसरे ने लिखा है- ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए, जिन्होंने बेजुबान जीव को शराब पिला दी. यह भी पढ़ें: टैबलेट पर फ्रूट निंजा खेल रही थी बिल्ली, फिर हुआ कुछ ऐसा... Viral Video देख ठहाके लगाकर हंस पड़ेंगे आप
देखें वीडियो-
चाबी निकाल, गाड़ी आज तेरा भाई चलाएगा 😂😂 pic.twitter.com/JXHGvNiFrO
— Jaswinder kaur (@TheReal_Jassi) December 12, 2023
वीडियो में शराब की दुकान के बाहर खड़ी गाड़ियों पर तमिलनाडु का नंबर है, जिससे पता चलता है कि ये तमिलनाडु के थंजावुर जिले का वीडियो है. इसमें देखा जा सकता है कि शराब की दुकान के पास लोग खड़े हैं. वहीं पर एक सफेद रंग की बिल्ली टेढ़े-मेढ़े अंदाज में लड़खड़ाती हुई चलती है. बिल्ली मौसी को देखकर तो ऐसा लगता है कि वो शराब के नशे में धुत्त है, हालांकि यह दावे से नहीं कहा जा सकता है कि शराब पीने की वजह से ही बिल्ली इस तरह से लड़खड़ा रही है, क्योंकि इसकी कोई और भी वजह हो सकती है.