VIDEO: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय! कुल्लू-मनाली हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, ड्राइवर ने कूदकर बचा ली अपनी जान
Photo- X/@priyarajputlive

Kullu Manali Car Accident Video: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार खाई में गिरती दिख रही है. वीडियो इतना थ्रिलिंग है कि देखने वालों की सांसें थम जाएं. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि हादसे से कुछ सेकेंड पहले ड्राइवर ने सूझ-बूझ से अपनी जान बचा ली. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार अचानक अनियंत्रित होकर ढलान से नीचे खाई की ओर बढ़ने लगती है. कुछ स्थानीय लोग कार को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन कार का बैलेंस बिगड़ चुका था.

कार धीरे-धीरे खाई की ओर लुड़कती गई और अचानक गहराई में गिरने लगी. तभी ड्राइवर कार का दरवाजा खोलकर कूद गया और अपनी जान बचा ली.

ये भी पढें: Fact Check Video: क्या मनाली में बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म सच में टूटकर गिरा? AI से बने वीडियो ने फैलाई दहशत

कुल्लू-मनाली हाईवे पर चमत्कार!

ड्राइवर को हल्की-फुल्की चोटें आई

इस घटना को किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत स्थिर है. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर उसकी मदद की और पुलिस व राहत दल को सूचित किया.

हादसे की असली वजह स्पष्ट नहीं

इस हादसे की असली वजह क्या थी, ये अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ब्रेक फेल या सड़क पर फिसलन इसकी वजह हो सकती है. वहीं, खाई में गिरी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

हिल स्टेशनों पर सावधानी से चलाएं गाड़ी

कुल्लू-मनाली जैसी हिल स्टेशनों पर अक्सर इस तरह की दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं, लेकिन इस बार ड्राइवर की सतर्कता ने बड़ा नुकसान होने से बचा लिया. सोशल मीडिया पर लोग इसे "जाको राखे साइयां" वाला पल बता रहे हैं.