
सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. इस वीडियो में दो लोग एक ऊंचे प्लेटफॉर्म से बंजी जंपिंग करने की तैयारी करते दिखते हैं, तभी अचानक पूरा प्लेटफॉर्म टूटकर नीचे गिर जाता है. वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि यह भयानक हादसा हिमाचल प्रदेश के मनाली में हुआ है.
लेकिन क्या यह दावा सच है? आइए, इसकी सच्चाई जानते हैं.
फैक्ट-चेक: वीडियो मनाली का नहीं, नेपाल का है
जब इस वीडियो की जांच की गई, तो यह बात सामने आई कि यह दावा पूरी तरह से झूठा है. असल में, यह वीडियो भारत का है ही नहीं.
वीडियो की असली जगह: वीडियो में ध्यान से देखने पर “THE CLIFF” लिखा हुआ दिखाई देता है. यह नेपाल में मौजूद एक बहुत मशहूर एडवेंचर रिसॉर्ट का नाम है, जो अपनी बंजी जंपिंग जैसी गतिविधियों के लिए जाना जाता है.
I always say avoid adventure sports in India. #Corruption and strict checks don’t go together.#Manali pic.twitter.com/k0Vi1K3cai
— Brigadier Hardeep Singh Sohi,Shaurya Chakra (R) (@Hardisohi) June 22, 2025
रिसॉर्ट का बयान: जब फैक्ट-चेकर्स ने नेपाल के "द क्लिफ" रिसॉर्ट से संपर्क किया, तो उनके मार्केटिंग हेड ने साफ तौर पर कहा कि उनके यहां ऐसा कोई भी हादसा नहीं हुआ है. उन्होंने इस वीडियो को "डॉक्टर्ड" यानी नकली और छेड़छाड़ करके बनाया गया बताया.
तो फिर कहां से आया यह डरावना वीडियो?
यह वीडियो पूरी तरह से फेक और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बनाया गया है.
इसे "क्वेक स्काईफॉल" (Quake Skyfall) नाम के एक यूट्यूब चैनल ने पोस्ट किया था. यह चैनल अक्सर इसी तरह के काल्पनिक और नकली हादसों के वीडियो बनाता है. चैनल ने अपने वीडियो के साथ यह डिस्क्लेमर भी दिया था कि यह वीडियो AI से एडिट किया गया है और इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, क्योंकि यह असली घटना है ही नहीं.
इसलिए, अगर आपने भी मनाली में बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म गिरने वाला वीडियो देखा है, तो घबराएं नहीं. यह वीडियो पूरी तरह से मनगढ़ंत है और इसका मनाली या भारत से कोई लेना-देना नहीं है. इसे सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है.