Butter Wali Chai! आगरा फूड स्टॉल की फेमस बटर वाली चाय का वीडियो वायरल, भड़के टी लवर्स, देखें ट्वीट्स
Butter Tea (Photo Credits: Instagram/foodieagraaaaa)

Butter in Chai: भारत में चाय का बहुत प्रचलन है. घर, बाहर, ऑफिस या फिर रिश्तेदार हम कहीं भी जाएं हमें चाय परोसी जाती है. नुक्कड़ और बड़े से बड़े रेस्टोरेंट में चाय (Tea) मिलती है. एक डाई-हार्ड चाय लवर अपने दिन की शुरुआत ही इससे करते हैं. भारत में लोग चाय में एक्सपेरिमेंट पसंद नही करते हैं. लेकिन दुनिया में कुछ लोग हैं जो डिजास्टर एक्पेरिमेंट करने से बाज नहीं आते हैं. अब तक आपने कर्ड और मैगी, आइसक्रीम पाव जैसे अजीब फ़ूड कॉम्बिनेशन के बारे में सुना था. लेकिन क्या आपने कभी बटर वाली चाय के बारे में सुना है? अगर नहीं सुना है तो अब सुनेंगे.  आगरा के एक फेमस टी स्टॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बटर वाली चाय बनाई जा रही है. इस वीडियो को देखने के बाद चाय लवर्स ट्विटर पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इस डिजास्टर को देखकर भड़क गए हैं और लोगों से चाय को बक्श देने की मिन्नतें कर रहे हैं.

हम बटर (Butter) आमतौर पर ब्रेड (Bread), रोटी या फिर पराठे के साथ लगा कर खाते हैं, लेकिन अगर आपको पूरी चाय में आपको बटर मिले तो क्या होगा? वैसे चाय के साथ यह पहला एक्सपेरिमेंट नहीं है. आपने चाय में चिकन टिक्का डुबोकर खाते हुए वीडियो तो देखा ही होगा, जो पिछले साल वायरल हुआ था? आज हम जिस बटर चाय की बात कर रहे हैं वो आगरा में बनाई जाती है, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देख कर कुछ चाय प्रेमी नाराज हैं. यह भी पढ़ें: क्या गुजरात का आइस्क्रीम पाव मुंबई के वड़ा पाव का जवाब है? इस अजीब फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो हुआ वायरल, देखें मीम्स और जोक्स

इस वीडियो को Foodieagraaaa नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जहां टी-स्टॉल पर एक व्यक्ति बटर डालकर चाय बना रहा है. यह वीडियो आपको आज कल सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिखाई देगी. इस वीडियो में शख्स उबलती हुई चाय में मक्खन उड़ेलता हुआ दिखाई दे रहा है. अब आप पूछेंगे क्यों? लेकिन यह चाय बनाने का एक लोकप्रिय तरीका है, जिसे विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के बेहद ठंडे क्षेत्रों में रोजाना पिया जाता है. चाय लवर्स इसे बुरा एक्सपेरिमेंट मान रहे हैं. आईए देखें कुछ चाय लवर्स की प्रतिक्रिया और वीडियो. यह भी पढ़ें: Maggi With Curd: ट्विटर पर शख्स ने दही के साथ मैगी की तस्वीर की शेयर, भड़के यूजर्स, देखें वायरल ट्विट और मीम्स

देखिए आगरा में मक्खन चाय बनाने का वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FOODIEAGRA (@foodieagraaaaa)

यह भी पढ़ें: Fact Check: कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद 40 छात्रों की तबियत बिगड़ी, सभी अस्पताल में भर्ती? जानिए सच

इस वीडियो पर कुछ प्रतिक्रियाएं देखें:

Butter tea comments (Photo Credits: Instagram)

वीडियो को 2.4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, लेकिन लोगों को यह ज्यादा पसंद नहीं आई हैं. हम जानते हैं कि, एक चाय-प्रेमी के रूप में आप भी इन कमेंट्स को पढ़कर खुश नहीं हैं. लेकिन चाय में मक्खन के कई लाभ हैं जैसे कि एंटीऑक्सिडेंट को यह बढ़ता है. इसके अलावा, यह आपके होंठों को मुलायम बनाएं रखता है और उन्हें रूखेपन से बचाता है.