हमरीपुर. सांप एक जहरीला सरीसृप वर्ग का प्राणी है. इसे देखने के बाद बड़े से बड़ा आदमी भी खौफ में आ जाता है. इसका दंश इतना घातक होता है कि जिसे डस ले तो उसकी मौत तय मानी जाती है. लेकिन जरा इस बच्ची के बारे में भी जान लें. इसे सबसे खतरनाक सांप कोबरा से भी डर नहीं लगता है. 8 साल की यह लड़की अपने कोबरा के साथ रहती है उसके साथ खाना भी खाती है और स्कूल लेकर जाती है.
8 साल की काजोल बुंदेलखंड के हमीरपुर में रहती है. जहां काजोल 6 कोबरा के साथ रहती हैं. उसे इन जहरीले कोबरा से डर तक नहीं लगता है. आपको बता दें कि जाकार बताते हैं कि एक कोबरा की जहर से 40 लोगों की मौत हो सकती है. इसलिए इसे सबसे जहिरले सांप के तौर पर माना जाता है. लेकिन काजोल इन सांपो से डरने के बजाय दोस्त मानती है और उनके साथ ही खेला भी करती है.
ऐसा नहीं है कि सांप ने काजोल को काटा नहीं हो. उन्होंने कई बार काटा लेकिन उसके पिता देशी दवाइयों से काजोल को ठीक कर देते हैं. वहीं सांप से खेलना परिवार को जरा भी पसंद नहीं है. परिवार के लोग उसे पढ़ाना चाहते हैं लेकिन काजोल स्कूल के बजाय कोबरा के साथ खेलना पसंद करती है. फिलहाल अब लोग उसे एक विष कन्या के नाम से भी जानते हैं.










QuickLY