यूट्यूब स्टार है 6 साल की ये प्यारी बच्ची, 55 करोड़ रुपये में खरीदी पांच मंजिला इमारत, देखें Video
छह साल की यूट्यूब स्टार बोरम (Photo Credits: YouTube)

बोरम (Boram) नाम की 6 साल की यह बच्ची यूट्यूब स्टार (YouTube Star) है. दक्षिण कोरिया (South Korea) की रहने वाली यह प्यारी सी बच्ची इंटरनेट (Internet) पर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. यूट्यूब से बोरम की इतनी जबरदस्त कमाई हुई कि इसने 55 करोड़ रुपये (80 लाख डॉलर) कीमत की पांच मंजिला इमारत खरीद ली है. दरअसल, बोरम के परिवार ने हाल ही में राजधानी सियोल (Seoul) में 2700 स्क्वायर फीट में फैली पांच मंजिला एक बिल्डिंग खरीदी है. बताया जा रहा है कि इसका इस्तेमाल कंपनी के कामकाज के लिए किया जाएगा. बता दें कि बोरम के दो यूट्यूब चैनल्स हैं. एक चैनल का नाम 'Boram Tube ToysReview' है. इस लोकप्रिय यूट्यूब चैनल पर वह खिलौनों का रिव्यू करती हैं.

वहीं, दूसरे चैनल का नाम 'Boram Tube Vlog'. यह यूट्यूब चैनल बोरम का वीडियो ब्लॉग है. पहले टॉय रिव्यू चैनल के 1.36 करोड़ सब्सक्राइबर हैं जबकि दूसरे चैनल वीडियो ब्लॉग के 1.76 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. बोरम के दोनों यूट्यूब चैनल्स को मिलाकर कुल 3.12 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. यह भी पढ़ें- यूट्यूब ब्लॉगर ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान की ऑक्टोपस खाने की कोशिश, आगे जो हुआ देखकर आप रह जाएंगे दंग

देखें बोरम का टॉय रिव्यू वीडियो-

बोरम का एक वीडियो ट्रेंडिंग में रहा है जिसे 376 मिलियन यानी 37.6 करोड़ व्यूज मिले हैं. इस वीडियो में बोरम प्लास्टिक के खिलौने की रसोई का इस्‍तेमाल कर के नूडल्स बनाती दिख रही हैं. इसमें बोरम अचानक नूडल्स कैमरे पर गिरा देती हैं.