यूट्यूब ब्लॉगर ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान की ऑक्टोपस खाने की कोशिश, आगे जो हुआ देखकर आप रह जाएंगे दंग
यूट्यूब ब्लॉगर पर ऑक्टोपस ने किया हमला, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

एक चीनी ब्लॉगर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एक जिंदा ऑक्टोपस को खाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसकी ये कोशिश बहुत खतरनाक साबित हुई. पॉपुलैरिटी पाने की भूख में चाइनीज ब्लॉगर Kuaishou ने जोखिम मोल ले लिया. ये चाइनीज ब्लॉगर 'सीसाइड गर्ल लिटिल सेवेन' (Seaside girl Little Seven) के नाम से मशहूर है. Kuaishou ने आठ हाथों वाले ऑक्टोपस को खाने के चक्कर में अपनी जान खतरे में डाल ली थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ब्लॉगर ऑक्टोपस को मुंह में डालकर खाने की कोशिश करती है. वैसे ही आठ हाथ पैरों वाला ये प्राणी जोर से महिला के मुंह को जकड़ लेता है और धीरे-धीरे उसे खाने की  कोशिश करता है. महिला अपने आपको ऑक्टोपस से छुड़ाने की कोशिश करती है और फाइनली कामयाब भी हो जाती है. लेकिन इस जीव ने महिला की स्किन को इतनी जोर से पकड़ रखा था की उनके स्किन से खून निकलने लगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जोर से उसकी स्किन को जकड़ने के कारण ब्लॉगर रोने लगी थी. जब उसने अपने आपको इस जीव के चंगुल से छुड़ाया तब उसके जान में जान आई. आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो

जैसे ही ब्लॉगर ऑक्टोपस से छुटकारा पाती है वो मुस्कुराती है और दर्शकों से कहती है कि "मैं इसे अगले वीडियो में खाऊंगी" महिला का ध्यान जब उसके गाल के जख्म पर जाता हैं तो वो रोने लगती है और कहती है कि 'मेरा चेहरा खराब हो गया'. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक विशालकाय मच्योर पैसिफिक ऑक्टोपस अपने ऊपर होने वाले हमले से खुद का बचाव करने के लिए प्रत्येक टेंटेकल पर अपने 280 चूसक (Suckers) का इस्तेमाल कर अटैक करता है.

बता दें कि 'सीसाइड गर्ल लिटिल सेवन ’लियानयुंग शहर में रहती है और अपने Kuaishou अकाउंट के अनुसार समुद्री भोजन खाना पसंद करती है. उसने लाइव-स्ट्रीमिंग चैनल शुरू करने के बाद से अपने शो में क्रेफ़िश और झींगा मछली सहित विभिन्न प्रकार के पके हुए समुद्री भोजन खाए हैं.