Viral Video: समंदर की खतरनाक लहरों में यात्रियों से भरी नाव डूबी, हादसे का खौफनाक वीडियो हुआ वायरल
समंदर में डूबी नाव (Photo Credits: X)

Viral Video: कई सारे छोटे-छोटे द्वीपों से मिलकर बना बहामास एक खूबसूरत देश है, जो अपने खूबसूरत बीच और समुद्र (Sea) के नीले पानी के लिए जाना जाता है. इस सुंदर देश में घूमने के लिए भारी तादात में सैलानी पहुंचते हैं, लेकिन कुछ यात्रियों के लिए यह खूबसूरत यात्रा जिंदगी का सबसे बुरा सफर बन गया. दरअसल, बहामास (Bahamas) में समंदर की सैर के दौरान यात्रियों से भरी नाव समंदर में पलट गई, जिसका भयावह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें टूरिस्ट (Tourist) बोट (Boat) को पानी में डूबते हुए देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी पर्यटक रॉयल कैरेबियन लग्जरी क्रूज शिप से टूरिस्ट बोट पर सवार होकर ब्लू लगून नाम के द्वीप पर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में नाव पलट गई.

घटना 14 नवंबर की बताई जा रही है, जहां घूमने आए पर्यटकों को प्राइवेट ब्लू लगून द्वीप पर ले जाया जा रहा था. पुलिस की मानें तो इस हादसे में एक महिला पर्यटक की मौत हो गई, जो कि अमेरिका की रहने वाली बताई जा रही है. यह भी पढ़ें: Viral Tractor Video: जुगाड़ के जरिए शख्स ने ट्रैक्टर की सीट को किया ऊंचा, दिलचस्प वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने पूछ लिया ये सवाल

देखें वीडियो-

जानकारी के अनुसार, सफर के दौरान रास्ते में बोट को खतरनाक लहरों का सामना करना पड़ा, लेकिन 100 से ज्यादा लोगों को लेकर समंदर में उतरी नाव खतरनाक लहरों का सामना नहीं कर पाई और डूबने लगी. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि टूरिस्ट बोट पानी में एक तरफ से झुकी हुई है, जिसके चलते कई लोग अपनी जान बचाने के लिए लाइफ जैकेट पहने हुए नजर आ रहे हैं. लाइफ जैकेट की वजह से अधिकांश लोगों को पानी में डूबने से बचा लिया गया.