Viral Video: नेत्रहीन बच्चों ने स्कूल में पिरामिड बनाकर फोड़ी मटकी, दही हांडी उत्सव का वीडियो हुआ वायरल
नेत्रहीन बच्चों ने मनाई दही हांडी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव (Krishna Janmashtami) को बहुत धूमधाम से मनाया गया. कृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इसके साथ ही कान्हा के बचपन की नटखल लीलाओं का जश्न मनाने के लिए दही हांडी (Dahi Handi) का उत्सव भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. दही हांडी के दिन गोविंदाओं की टोली मानव पिरामिड बनाकर दही और मक्खन से भरी हांडी को तोड़ती है. दही हांडी के दिन गली-गली और चौराहों में ऊंचाई पर मटकी लटकाई जाती है, जिसे गोविंदा तोड़ते हैं. इस उत्सव के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उन्ही वीडियो में नेत्रहीन बच्चों (Blind Children) द्वारा मनाई गई दही हांडी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

नेत्रहीन बच्चों द्वारा मनाए गए दही हांडी उत्सव के वीडियो को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया है. बताया जाता है कि यह वीडियो मुंबई के विक्टोरिया मेमोरियल स्कूल फॉर ब्लाइंड का है, जहां नेत्रहीन बच्चे पिरामिड बनाकर दही हांडी की मटकी फोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 80.6k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: लड़की को गोद में उठाकर लड़के ने दिखाए अजब-गजब करतब, हैरान होकर लोग देखते ही रह गए उसका कारनामा

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ये नेत्रहीन बच्चे एक दूसरे की मदद से मानव पिरामिड बनाते हैं, फिर एक बच्चा अपने शिक्षक की मदद से धीरे-धीरे ऊपर की ओर चढ़ता है. सबसे ऊपर चढ़कर यह बच्चा मटकी फोड़ने में कामयाब हो जाता है. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- वास्तव में प्रेरणादायक, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- शानदार आपके लिए मेरा सम्मान बढ़ रहा है.