Viral Video: झपट्टा मारकर पक्षी ने किया सांप का शिकार, जान बचाने के लिए तड़पते दिखे नागराज
पक्षी ने किया सांप का शिकार (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: खुद को जिंदा रखने के लिए जंगली जानवर (Wild Animals) जंगल के दूसरे जानवरों का शिकार करते हैं. अगर वो शिकार नहीं करेंगे तो भूखे मरने की नौबत आ जाएगी, इसलिए जंगल के लगभग सभी जानवर जीवित रहने के लिए दूसरे जानवरों पर निर्भर होते हैं. भले ही वो सांप या कोई पशु, पक्षी क्यों न हो. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पक्षी (Bird) और सांप (Snake) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक पक्षी पानी के भीतर घुसकर सांप का शिकार करता है, जबकि सांप उसके चंगुल से खुद को छुड़ाने के लिए छटपटाता नजर आ रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को देख लोग हैरान नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को rasal_viper नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, जबकि हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये नजारा वाकई हैरान करने वाला है, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- इस पक्षी के चंगुल से छूटना आसान नहीं है. यह भी पढ़ें: पहाड़ी पर चढ़ रहा था हाइकर्स का समूह, तभी झाड़ियों से निकल अचानक सांप ने किया उन पर अटैक (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saurabh Jadhav 2110 (@rasal_viper)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बगुले की तरह दिखने वाला एक पक्षी पानी में जाकर सांप पर अटैक करता है और अपनी चोंच से उसकी पूंछ को दबोच लेता है. पक्षी के चंगुल में फंसे नागराज खुद को छुड़ाने की काफी कोशिश करते हैं, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी सांप खुद को पक्षी के चंगुल से छुड़ा नहीं पाता है. इतने में पक्षी सांप को अपनी चोंच में दबाए हुए उड़कर दूसरे छोर पर पहुंच जाता है.