पटना: रविवार को भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व पूरे देश में मनाया गया. इस बीच एक अजीबोगरीब वाकिया हुआ, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल एक भाई की जान सांपों को बहन से राखी बधवाने के चक्कर में चली गई. रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार (Bihar) के सारण जिले (Chhapra) के छपरा (Saran) के एक सपेरे ने सांप से राखी बांधने की रस्म निभाने की कोशिश की. हालांकि, यह सेलिब्रेशन जल्द ही पीड़ा में तब्दील हो गया और शख्स को सांप ने डंस लिया. ओडिशा: व्यक्ति ने प्रतिशोध लेते हुए सांप को काटा, सांप की मौत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में 25 वर्षीय भाई को दो सांपों की पूंछ पकड़े हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि भाई सपेरा होने के साथ ही झाड़ फूंक से लोगों का विष (Poision) उतारने का काम कई सालों से कर रहा था. लेकिन घटना वाले दिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और राखी बंधवाने की कोशिश के समय एक सांप ने उसे पैर पर काट लिया.
बिहार के सारण में बहन से साप को राखी बंधवाना महंगा पड़ गया साप के डसने से भाई की चली गई जान pic.twitter.com/675xsgnZ6N
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) August 23, 2021
सांप के काटने के बाद शख्स का इलाज पहले झाड़ फूंक से करने की कोशिश की गयी, लेकिन हालत में सुधर नहीं हुआ. फिर तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक 10 साल से झाड़फूंक कर रहा था और सांप के काटने के बाद इलाज करने का दावा करता था. इसके आलावा वह सांपों के रेस्क्यू और इलाज के लिए भी क्षेत्र में चर्चित था.
बीते हफ्ते उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा क्षेत्र में जहरीले सांप के काटने से एक ही चारपाई पर सो रहे दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेरा गांव में रात एक ही चारपाई पर सो रहे कुलदीप (नौ) और उसके भाई दिलीप (छह) को सांप ने काट लिया. दोनों भाइयों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दोनों बच्चों की सांप के काटने से मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है.