देश की खबरें | ओडिशा : व्यक्ति ने प्रतिशोध लेते हुए सांप को काटा, सांप की मौत

जाजपुर (ओडिशा), 12 अगस्त ओडिशा में मानव द्वारा प्रतिशोध लेने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है,जिसमें राज्य के जाजपुर जिले के एक सुदूर गांव में रहने वाले एक 45 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति ने कथित तौर पर सांप को काटकर मार डाला।

दरअसल, दनागड़ी प्रखंड के अंतर्गत सालिजंगा पंचायत के गंभीरपटिया गांव में रहने वाला किशोर बद्र बुधवार की रात को अपने धान के खेत में काम करने के बाद घर लौट रहा था, तभी उसके पैर में सांप ने काट लिया। किशोर सांप को पकड़ने में कामयाब रहा और प्रतिशोध लेते हुए उसे काट कर मार डाला।

उसने बताया, “कल रात जब मैं पैदल घर लौट रहा था, तभी मेरे पैर में कुछ लगा था। मैंने अपनी टॉर्च जलायी और देखा कि यह एक जहरीला करैत सांप है। बदला लेने के लिए मैंने सांप को अपने हाथों में पकड़ लिया और उसे बार-बार काटा और सांप को मौके पर ही मार डाला।“

भाग्यवश सांप के काटने का किशोर पर कोई असर नहीं हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)