पटना: आपने अजय देवगन की फिल्म सिंघम (Singham) तो देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी रियल लाइफ सिंघम (Real Life Singham) को देखा है? बेशक फिल्मी दुनिया और वास्तविक दुनिया में जमीन-आसमान का फर्क होता है. फिल्मों में पुलिस वालों का जितना जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है, उस तरह का एक्शन रियल लाइफ में बहुत कम ही दिखाई देता है. हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि खाकी वर्दी वाली पुलिस के कंधे पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध को नियंत्रित करने और आम लोगों की रक्षा की बड़ी जिम्मेदारी होती है. इन सबके बीच बिहार (Bihar) स्थित नवादा (Nawada) के एक पुलिस अधिकारी (Police Officer) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका फिल्मी अंदाज (SP's Filmy Andaaz) बड़े पर्दे के सिंघम की याद दिला रहा है.
दरअसल, शहर में ट्रैफिक जाम को देखकर नवादा के एसपी प्रांतोष कुमार दास (SP Prantosh Kumar Das) खुद ही सड़क पर उतर आए और उन्होंने ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) को हटाने के लिए खुद ही मोर्चा संभाल लिया, लेकिन उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि ट्रैफिक की समस्या को कंट्रोल करने को लेकर उन्होंने जो बयान दिया है वो फिल्मी सिंघम और दबंग की याद दिला रहा है. ट्रैफिक की समस्या पर उनके बयान देने का फिल्मी अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
नवादा के एसपी का वायरल वीडियो-
वीडियो में एसपी साहब कहते हुए दिख रहे हैं कि कैसे ट्रैफिक हर किसी को प्रभावित करता है और एक पुलिस अधिकारी के रूप में उन्हें भी इस पर गौर करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वो पहले पटना में एक ट्रैफिक एसपी के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने कहा कि पुलों और सड़कों का निर्माण सरकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी है, लेकिन ट्रैफिक जाम न हो यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है. आखिर में वो कहते हैं कि कैसे एक एसपी के रूप में हालात का जायजा लेने के लिए उन्हें खुद सड़क पर उतरना होगा और उसका समाधान भी निकालना होगा.
सोशल मीडिया पर नवादा के एसपी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स उनकी काफी सराहना कर रहे हैं. चलिए एक नजर डालते हैं ट्विटर रिएक्शन पर... यह भी पढ़ें: राजस्थान: वर्दी में महिला पुलिसकर्मी ने सपना चौधरी के गाने पर जमकर लगाए ठुमके, सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो हुआ वायरल
ये हैं रियल लाइफ सिंघम
वैसे ये हैं रियल लाइफ के असली सिंघम और दबंग नवादा के एसपी प्रांतोष कुमार, अंदाज पूरी तरह फिल्मी, जाम हटाने के बेताज बादशाह हैं। pic.twitter.com/tVn6FlFhrC
— Nishi Kant Trivedi (@nishikantvipra) February 20, 2020
एसपी का फिल्मी अंदाज
इन पुलिस अधिकारी को देखकर आपको किसकी याद आयी?
मनोज बाजपेई?
आशुतोष राणा?
राजपाल यादव?@meevkt @rishabhmanitrip @manojrajant @skantjaiswal @mishra_au @amityadav26 @AjayendraR @NeerajAmbuj pic.twitter.com/hdmH81RzZi
— sanjay tripathi (@sanjayjourno) February 20, 2020
अब तक की सबसे बेस्ट बाइट
अब तक की बेस्ट पुलिस बाइट !
पहले लगा कि किसी फ़िल्म का किरदार बोल रहा है पर फिर पता चला नवादा के रीयल एसपी साहब हैं!
पुलिस अधिकारी इस भाव के साथ बाइट दें तो क्राइम रिपोर्टरों की रिपोर्ट इंटरटेमेंट शो में भी जा सकेगी। 😜 pic.twitter.com/LbkuOTxyKP
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) February 20, 2020
एसपी साहब के जज्बे को सलाम
नवादा एसपी साहब के जज्बे को सलाम।
ट्रैफिक समस्या हल करने के लिए खुद सड़क पर उतर कर मोर्चा संभाल लिया| pic.twitter.com/bfKeSf9MfK
— Dr. Manish Goutam🇮🇳 (@DrManishGoutam1) February 21, 2020
गौरतलब है कि ट्रैफिक जाम की समस्या पर जिस तरह से फिल्मी अंदाज में एसपी साहब ने जवाब दिया है उसकी न सिर्फ उनकी जमकर सराहना की जा रही है, बल्कि यूजर्स को उनका ये फिल्मी अंदाज भी काफी पसंद आ रहा है.