बिहार: अंतिम संस्कार के बाद परिवार वाले कर रहे थे तेरहवीं की तैयारी, तभी जिंदा घर लौट आया शख्स
अंतिम संस्कार (File Photo)

बिहार (Bihar) से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में 49 साल का एक शख्स अपने घर लौट आया जब उसके परिवार वाले उसकी तेरहवीं (Terahvin) की तैयारी कर रहे थे. दरअसल, मुजफ्फरपुर के बुधनगरा गांव का रहने वाला संजीव कुमार बीते 25 अगस्त को लापता हो गया था. फिर कुछ दिनों बाद गंडक नदी के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव मिला, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) भेज दिया था. बाद में संजीव कुमार के पिता रामसेवक ठाकुर अस्पताल पहुंचे और दावा किया कि यह शव उनके बेटे का है.

संजीव कुमार के परिजनों ने उस अज्ञात शव का रीतिरिवाजों के अनुसार दाह संस्कार कर दिया. इसके बाद संजीव कुमार के घर पर जब तेरहवीं के दिन श्राद्ध भोज की तैयारी चल रही थी तभी वह अचानक घर लौट आया. उसे सामने देखते ही लोग हैरान रह गए. बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. यह भी पढ़ें- बिहार: रोहतास में नहर से 4 शव बरामद, आत्महत्या की आशंका.

संजीव कुमार के पिता रामसेवक ठाकुर ने बताया कि 25 अगस्त को मेरा बेटा लापता हो गया था और हमने इसकी रिपोर्ट पुलिस के पास जाकर दर्ज कराई थी. बाद में मुझे एक अज्ञात शव के बारे में पता चला. मैंने दावा किया कि ये मेरे बेटे का शव है. हमने उस शव का अंतिम संस्कार किया. हालांकि अब मुझे खुशी है कि मेरा बेटा वापस आ गया है.