आप में से कितने लोग मैगी से प्यार करते हैं? ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जिन्हें मैगी पसंद नहीं होगी. ऐसे तो मैगी टू मिनट नूडल्स के रूप में प्रसिद्द है, लेकिन ये अलग बात है कि ये दो मिनट में कभी नहीं पकती. फिर भी मैगी बहुत से लोगों के बीच पसंदीदा है. यह उन लोगों के लिए आसान भोजन है जो लोग अकेले रहते हैं. मैगी में भी किसी को सूपी तो किसी को वेजिस या ड्राय मैगी पसंद है. लेकिन आपने मैगी को बियर में डूबोकर शायद ही खाया या पिया हो. लेकिन दिल्ली में हाउसफुल नाम का एक रेस्तरां बीयर मैगी सर्व कर रहा है! इसमें बियर नहीं है, लेकिन मैगी को बियर मग में परोसा जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस अजीब फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
मैगी नूडल्स पर खाने के शौक़ीन लोगों ने बहुत सारे एक्सपेरिमेंट्स किए हैं. किसी ने मैगी पानी पुरी, तो किसी ने चॉकलेट मैगी बनाने की भी कोशिश की. हालांकि इस बार, नूडल्स में किसी प्रकार का मिश्रण नहीं खाली परोसने का तरीका अलग है. दिल्ली के हाउसफुल रेस्तरां में मैगी को बियर के झाग के साथ जग में परोसा जा रहा है. जिस तरह बियर परोसने पर ग्लास में झाग भर जाती है उसी तरह बियर मैगी में भी दिखाई दे रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज So Delhi पर शेयर किया गया और तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Maggi With Curd: ट्विटर पर शख्स ने दही के साथ मैगी की तस्वीर की शेयर, भड़के यूजर्स, देखें वायरल ट्विट और मीम्स
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग ट्विटर पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे और अपना गुस्सा व्यक्त करने लगे.
बियर मैगी पी लो फ्रेंड्स:
Beer Maggi peelo friends 🤢 pic.twitter.com/lyvYWdzse9
— Disha Sharma (@dishaistired) December 18, 2020
लोगों को क्या दिक्कत है?
Beer Maggi peelo friends 🤢 pic.twitter.com/lyvYWdzse9
— Disha Sharma (@dishaistired) December 18, 2020
lol:
I hate everything about this but what I hate the most is that its available in Delhi.
— sorrybabu (@DoesNtMatterYar) December 19, 2020
मरने से पहले सब कुछ देख लिया:
Beer Maggi peelo friends 🤢 pic.twitter.com/lyvYWdzse9
— Disha Sharma (@dishaistired) December 18, 2020
खा लें या पी लें:
Beer Maggi peelo friends 🤢 pic.twitter.com/lyvYWdzse9
— Disha Sharma (@dishaistired) December 18, 2020
अभी एक महीने पहले ही किसी ने दही के साथ मैगी खाने का वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद लोग इस वीडियो पर अपना गुस्सा व्यक्त करने लगे. ट्विटर पर इस वीडियो को देखकर कन्फ्यूज हैं कि इसे खाए या पिएं? बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें ये एक्सपेरिमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.