ब्यूटी पेजेंट से आर्मी ऑफिसर बनीं लेफ्टिनेंट गरिमा यादव, प्रेरणादायक है उनके सफर की यह दिलचस्प कहानी
लेफ्टिनेंट गरिमा यादव (Photo Credits: Twitter/@imsrijitaC)

आमतौर पर ब्यूटी कॉन्टेस्ट (Beauty Pageant) और सुंदरी का खिताब जीतने के बाद महिलाएं एक्टिंग (Acting) और मॉडलिंग (Modeling) की दुनिया में कदम रखती हैं और ग्लैमर की दुनिया (Glamour Industry) में ही करियर की संभावनाएं तलाशती हैं. हालांकि ऐसा न के बराबर ही होता है कि ब्यूटी क्वीन (Beauty Queen) का खिताब जीतने के बाद कोई महिला ग्लैमर इंडस्ट्री में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने की बजाय की देश की सेवा में जुट जाए. आज हम आपको एक ऐसी नारी शक्ति से रूबरू कराने जा रहे हैं जो एक ब्यूटी पेजेंट हुआ करती थी, लेकिन अब वो आर्मी ऑफिसर बन गई हैं और उनका नाम लेफ्टिनेंट गरिमा यादव (Lieutenant Garima Yadav) है.

जी हां, ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने वाली गरिमा यादव, ग्लैमर इंडस्ट्री का रुख करने की बजाय देश सेवा के सपने को साकार करने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होने का फैसला किया. एक ब्यूटी पेजेंट से ऑर्मी ऑफिसर (Army Officer) बनने वाली लेफ्टिनेंट गरिमा यादव (Garima Yadav) के इस सफर की कहानी जितनी प्रेरणादायक है उतनी ही दिलचस्प है.

पहली बार में पास किया CDS एग्जाम

'इंडियाज मिस चार्मिंग फेस-2017' का खिताब अपने नाम करने वाली गरिमा हरियाणा के रेवाड़ी स्थित सुरहेली गांव से ताल्लुक रखती हैं. मुंबई में आयोजित इस प्रतियोगिता में गरिमा ने अलग-अलग राज्यों की 20 कंटेस्टेंट को पछाड़कर खिताब पर कब्जा जमाया था. वो दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएट हैं.

ब्यूटी पेजेंट गरिमा यादव-

 

View this post on Instagram

 

Garima Yadav AIR-2 CDS 1 2017 OTA Women. Winner India’s Charming face 2017. #indianarmy ⚔️🇮🇳❤️

A post shared by SSBCrack (@ssbcrackofficial) on

इंडियाज मिस चार्मिंग फेस बनने के बाद उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया का रुख नहीं किया, बल्कि अपने सपने को साकार करने में जुट गईं. खास बात तो यह है कि उन्हें पहली बार में ही CDS (कम्बाइंड डिफेंस सर्विस) की परीक्षा में सफलती मिली और उन्होंने AIR-2 में शामिल होकर चेन्नई में OTA (ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी) में अपनी जगह बनाई.

देश की सेवा करने का सपना हुआ साकार

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना में ऑफिसर बनने से पहले गरिमा यादव को इटली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्यूटी कॉन्टेस्ट के अगले चरण में हिस्सा लेने का ऑफर भी मिला था, लेकिन OTA में जगह मिलते ही उन्होंने इस प्रतियोगिता में शामिल होने की बजाय देश की सेवा करने का फैसला किया.

लेफ्टिनेंट गरिमा यादव-

 

View this post on Instagram

 

proud moment ⚔️🇮🇳❤️ #indianairforce #indianarmy

A post shared by SSBCrack (@ssbcrackofficial) on

आर्मी ऑफिसर बनने के बाद गरिमा का कहना है कि उन्हें ओटीए में अद्भुत अनुभव प्राप्त हुए. उनका कहना है कि पहले उनके लिए कठिन प्रशिक्षण का सामना करना बेहद मुश्किल था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने भीतर बहुत सारे सुधार किए. गरिमा की मानें तो एक व्यक्ति को ईमानदार, सकारात्मक और रचनात्मक होना चाहिए. कामयाबी आपके कदम जरूर चूमेगी. यह भी पढ़ें: जब शख्स ने डायल किया इमरजेंसी नंबर और बुलाई पुलिस, कहा- सरकारी वाहन पर है अधिकार, देखें- Video

वाकई ब्यूटी पेजेंट से ऑर्मी ऑफिसर तक का सफर तय करने वाली लेफ्टिनेंट गरिमा यादव के सफर की कहानी हर महिला के लिए प्रेरणादायक है, लेकिन उन्हें यह प्रेरणा उनकी मां से मिली. उनका कहना है कि उनकी मां ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया, इसलिए अब वो देश की सेवा करके अपनी मां को गौरवान्वित करना चाहती हैं.