जब शख्स ने डायल किया इमरजेंसी नंबर और बुलाई पुलिस, कहा- सरकारी वाहन पर है अधिकार, देखें- Video

यूपी पुलिस अक्सर अजीब-गरीब घटनाओं को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती है. इस बार भी एक कुछ इसी तरह का वाकिया हुआ. दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ घटी घटना में एक युवक ने 100- यूपी पुलिस का इमरजेंसी इसलिए नंबर डायल किया, क्योंकि वह पुलिस की गाड़ी में गुन्नौर की यात्रा करना चाहता था. उसके पास बस की सवारी के लिए पैसे नहीं थे. जब एक पुलिसकर्मी उसे बताता है कि यह एक पुलिस वाहन है जो सार्वजनिक परिवहन के लिए नहीं है, तो आदमी कहता है कि "जो भी हो, यह एक सरकारी वाहन है इसलिए मैं इसमें यात्रा क्यों नहीं कर सकता?" आदमी का जवाब पुलिस को हैरान कर देता है.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया और ट्विटर पर शेयर किया गया था. यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो किसने रिकॉर्ड किया था. हालांकि, यह स्पष्ट है कि वह आदमी पुलिस की गाड़ी में है और यूपी के पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है. यह भी पढ़ें- एनकाउंटर के दौरान मुंह से 'ठांय ठांय' अवाज निकालने वाले SI को मिलेगा वीरता पुरस्कार

इस वीडियो में पुलिस और शख्स के बीच मजेदार बातचीत दिख रही है. जब पुलिस उससे पूछती है "नशा करते हो? " इस पर आदमी जवाब देता है, "नशा नहीं करता, मैं चिलम पीता हूं." आदमी यह भी कहता है कि "मैं शिक्षित हूं."

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस का इससे पहले ठांय-ठांय विडियो काफी वायरल हुआ था. संभल जिले के इस विडियो में पुलिस की पिस्तौल खराब होने पर एसआई ने मुंह से 'ठांय ठांय' बोलकर एनकाउंटर किया था. इस विडियो पर यूपी पुलिस की खूब चुटकियां ली गई थीं. दरअसल उस वक्त पुलिस ने सामने से फायरिंग होने पर रिवॉल्वर निकाला तो वह नहीं चला. इसके बाद दरोगा और सिपाही ने 'ठांय-ठांय' बोलते हुए आगे बढ़ना शुरू कर दिया.