लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाली वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पुलिस के अधिकारी ईनामी बदमाश का पीछा करते हुए जंगल की तरफ पहुचें और जब पुलिस को ये लगने लगा कि बदमाश कुछ दूरी पर है तो उन्होंने पिस्तौल निकाली लेकिन उसी वक्त वो खराब हो गई. जिसके बाद एसआई ने मुंह से 'ठांय ठांय' बोलकर एनकाउंटर किया था.
इस वीडियो के वायरल होने लोगों ने जमकर इसकी खिल्ली उड़ाई थी. लेकिन अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुंह से 'ठांय ठांय' बोलकर एनकाउंटर करने वाले इस इंस्पेक्टर मनोज को पुरस्कार देने का फैसला किया है. विभाग का मानना है कि उस हालात में जो फैसला उन्होंने लिया वो साहसीक काम था. इसलिए उनका नाम डीजीपी के पास बहादुरी पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश: दरोगा साहब ने मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाशों को ललकारा, सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस हुई ट्रोल
यह है पूरा मामला
बता दें कि 13 अक्टूबर को असमौली थाना क्षेत्र में मुठभेड के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने तो गोली चलाई, लेकिन जब दरोगा साहब ने अपनी पिस्तौल निकाली तो उनके लाख कोशिश के बाद भी उनके पिस्तौल से गोली नहीं निकल पाई, मौके के नजाकत को समझते हुए दरोगा साहब ने जब पिस्टल से गोली नहीं निकली तो उन्होंने मुंह से ही गोली चलने की आवाज निकालनी शुरू कर दी.
वीडियो में दरोगा जी मुंह से ही ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाश को ललकार रहे थे. यह घटना शुक्रवार की है. जहां असमोली थाने की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. गोली नहीं चलाए जाने के बाद भी पुलिस ने 25 हजार का इनामी घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.