आगरा: पाकिस्तान दौरे को लेकर आलोचना का सामना कर रहे पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने पर कहा कि बाजवा ने मुझे कहा था कि हम शांति चाहते हैं. जिसके बाद मैं भावुक हो गया इसलिए गले लगा. उन्होंने कहा कि लेकिन जिस तरह मेरी यात्रा की आलोचना की गई उससे मैं दुखी हूं. नवजोत सिंह सिद्धू की खूब किरकिरी हो रही है. इसी कड़ी में अब हिंदूवादी संगठन भी सामने आने लगे हैं.
बता दें कि यूपी के आगरा शहर से बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय जाट ने सिद्धू और उनसे गले मिलने वाले पाकिस्तानी कर्नल का सिर काटकर लाने वाले को पांच लाख का इनाम तक देने की घोषण कर दी है.
नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पाकिस्तान गये थे. वहां उन्होंने इमरान खान से मिलकर उनको बधाई दी थी, जिससे नाराज हिन्दूवादी संगठन के नेताओं की ओर से इस कृत्य की निन्दा की गई. इस मामले को लेकर देश के कोने-कोने में हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता सिद्धू का पुतला दहन कर विरोध दर्ज करा रहे हैं.
आगरा के बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय जाट ने इस विरोध की चिंगारी को और भड़का दिया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर उसमें नवजोत सिंह सिद्धू और उनसे गले मिलने वाले कर्नल का सर लाने पर पांच लाख का नाम रखा है.
सिद्धू और उनसे गले मिलने वाले कर्नल का सिर काट कर लाने वाले को पांच लाख का इनाम देने की बात कह दी है. बहरहाल यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.