सिद्धू ने दी सफाई, कहा-मोदी और अटल भी गए थे लाहौर: BJP ने राहुल गांधी से मांगा जवाब
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Photo: IANS)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख को कमर बाजवा को गले लगाने को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने सफाई दिया है. सिद्धू का कहना है कि  इसके पहले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी दोस्ती की बस लेकर गए थे. पीएम मोदी ने भी अपने शपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ को बुलाया था. इसी तरह से उन्हें भी बुलाया गया था. जिसके बाद वे पाकिस्तान गए थे. वही नवजोत सिद्धू के इस सफाई के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी के बिना एक पत्ता भी नही हिलता है.

सिद्धू द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि हमने पाकिस्तान जाने से पहले भारत सरकार से इजाजत ली और फिर पाकिस्तान गया था.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस पूरे मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा है कि सिद्धू ने आज जो प्रेस कांफ्रेस लिया है वह राहुल गांधी के कहने पर ही लिया है. कांग्रेस पार्टी में जो भी होता है राहुल गांधी के कहने पर ही होता है. उनके बिना पार्टी में एक पत्ता भी हिलता है. सीमा पर जवान मारे जा रहे हैं और सिद्धू पाकिस्तान को धन्यवाद देना चाहते हैं. यह देश के लिए  धिक्कार की बात है.

बता दें कि पाकिस्तान के चुनाव में इमरान खान के चुनाव जीतने के बाद उन्होंने नवजोत सिद्धू को शपथ में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आने का न्यौता दिया था. इस न्यौते को स्वीकार करते हुए नवजोत सिद्धू  पाकिस्तान गए थे. जिसके बाद वहां उन्होंने पाकिस्तान सेना प्रमुख को कमर बाजवा को गले गलाया था. जिसका भारत में विरोध होने लगा.