Baby Pigs Try To Save Fish: जानवरों के बीच भयंकर लड़ाई (Animals Fight) की अब तक आपने कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे, लेकिन एक जानवर द्वारा दूसरे जानवर की जान बचाने का नजारा बेहद कम ही देखने को मिलता है. हालांकि दयालुता और मदद करने की इच्छाशक्ति कई जानवरों (Animals) में अक्सर देखी जाती है. इससे जुड़े कई वीडियो यह साबित करते हैं कि जानवर जहां एक-दूसरे से लड़ते हैं तो वहीं एक-दूसरे की मदद करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ नन्हें सुअर (Baby Pigs) एक मछली (Fish) की जान बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं और मछली को ढकेलते हुए पानी तक ले जाते हैं.
भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने इसका एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- दयालुता का एक छोटा कार्य, सबसे बड़ी मंशा से कही ज्यादा बेहतर है. नन्हें सुअरों के दयालुता भरे प्रयास को देख यूजर्स अपना प्यार लुटा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Leopard Gave Birth to Four Cubs: महाराष्ट्र के इगतपुरी में एक झोपड़ी के भीतर तेंदुए ने चार बच्चों को दिया जन्म, सभी शावक स्वस्थ और सुरक्षित (Watch Video)
देखें वीडियो-
The smallest act of kindness
Is worth more than the greatest intention💕 pic.twitter.com/eQijHBxkUM
— Susanta Nanda (@susantananda3) August 23, 2020
करीब 11 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत तीन छोटे काले सुअरों के साथ होती है जो जमीन पर पड़ी एक मछली को देखते हैं. नन्हें सुअर एक साथ आते हैं और मछली को वापस से पानी में डालने के लिए धक्का देना शुरू करते हैं. कुछ देर तक कोशिश करने के बाद वो मछली को पानी तक पहुंचाने में कामयाब होते हैं. हालांकि वीडियो में नजर आ रही मछली मरी हुई दिखाई दे रही है, लेकिन नन्हें सुअरों द्वारा किया गया यह प्रयास वाकई सराहनीय है.