Viral Video: मां (Mother) किसी इंसान के बच्चे की हो या फिर किसी जानवर के बच्चे की, मां की ममता की तुलना इस संसार में किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है. एक मां अपनी संतान की रक्षा करने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा देती है और किसी से भी भिड़ जाती है. मां की ममता और बच्चे के लिए उसके बलिदान को दर्शाने वाले कई वीडियो भी अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में एक नन्हे बंदर (Baby Monkey) और उसकी मां का दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नन्हा बंदर टेबल से अचानक नीचे गिरने ही वाला होता है, तभी लपक कर मां बंदरिया (Mother Monkey) उसे थाम लेती है और उसे अपने सीने से लगा लेती है.
इस वीडियो को @yoda4ever नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- मां की त्वरित प्रतिक्रिया... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 487k व्यूज मिल चुके हैं. मां सदैव मां होती है, जो हमेशा बच्चे का ख्याल रखती है, इसलिए मां से प्यार करें और हमेशा उसका आदर करें. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- मां. यह भी पढ़ें: Viral Video: माथे को चूमकर, गोद में बिठाकर बंदर ने बिल्ली पर बरसाया प्यार, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
Mom's quick reflexes..🐒😍 pic.twitter.com/6C8hpSAMht
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) October 19, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी टेबल पर एक बंदरिया अपने छोटे से बच्चे के साथ बैठी हुई है. नन्हे बंदर को अचानक खुरापात सूझती है और मस्ती करते-करते अचानक से उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वो टेबल से नीचे गिरने ही वाला होता है, तभी त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए मां बंदरिया उसे थामते हुए गिरने से बचा लेती है. उसके बाद वो अपने लाल को सीने से लगा लेती है.