Viral Video: हाथियों (Elephants) की विशेषता वाले कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन वायरल होते रहते हैं, जिनमें से नन्हे हाथियों (Baby Elephants) के मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लेते हैं. आपने भी नन्हे हाथियों के कई मनमोहक वीडियो देखे होंगे, लेकिन इन दिनों तरबूज (Watermelon) खा रहे एक छोटे हाथी का वीडियो दर्शकों का दिल जीत रहा है. इस वीडियो को अगस्त महीने की शुरुआत में शेयर किया गया था, जो अब तक इंटरनेट के चक्कर लगा रहा है. हाथी के बच्चे की 21 सेकेंड के इस वीडियो को नेचर एंड एनिमल्स (Nature And Animals) द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है, जबकि क्लिप को मूल रुप से सेव द एलीफेंट फाउंडेशन (Save The Elephant Foundation) की है.
नेचर एंड एनिमल्स ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- तरबूज का समय... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 116.4K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 973 लोगों ने रीट्वीट किया है और 5,322 लोगों ने लाइक किया है. कमेंट सेक्शन में सोशल मीडिया यूजर्स ने तरबूज खाते नन्हे हाथी पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. यह भी पढ़ें: खाने के लिए सही घास चुनने की कला सीखता दिखा नन्हा हाथी, Viral Video जीत लेगा आपका दिल
देखें वीडियो-
Watermelon time.
(📹 - save the elephant foundation ) pic.twitter.com/ClLeCgTArR
— Nature and Animals (@_NatureAnimals) August 7, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साथ कई हाथी नजर आ रहे हैं, लेकिन कैमरा एक नन्हे हाथी पर जूम इन करता है. नन्हा हाथी बड़े चाव से तरबूज के टुकड़ों को खाते हुए दिख रहा है. जमीन पर फलों के कई टुकड़े दिख रहे हैं, जिनमें से हाथी अपने लिए एक-एक कर फल चुनता है और फिर तरबूज के टुकड़े को अपनी सूंड से उठाकर खाने लगता है. यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है और नन्हे हाथी मनमोहक अदा पर लोग फिदा हो गए हैं.