
नई दिल्ली (New Delhi), 3 नवम्बर: दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के मालवीय नगर (Maalviya Nagar) में लोकप्रिय भोजनालय 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) और उनकी पत्नी बादामी देवी (Badami Devi) की मंगलवार सुबह सीधी आंख की सर्जरी होनी है. दरअसल दोनों की आंखों में मोतियाबिंद है, जिसका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल द्वारा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांता प्रसाद और बादमी देवी की आंखों का इलाज 'शार्प साइट आई' अस्पताल ने मुफ्त में किया है. वहीं मंगलवार सुबह फिर से दोनों की सीधी आंखों की सर्जरी होनी है. इसके लिए दोनों को सुबह 10 बजे अस्पताल बुलाया गया है.
अस्पताल द्वारा दोनों से एक पैसा भी नहीं लिया गया. साथ ही दोनों को मुफ्त दवाई और आंखों पर पहनने के लिए चश्मा भी दिया गया है. शार्प साइट आई अस्पताल (Sharp Site Eye Hospital) के डायरेक्टर डॉ. समीर सूद (Dr. Samir Sud) ने आईएएनएस को बताया, "मुझे बहुत खुशी है कि मैंने ये काम किया. 'बाबा का ढाबा' काफी वायरल हुआ, जिसके बाद हमारी अस्पताल की टीम इनके पास पहुंची और उनकी आंखों से संबंधित जानकारी प्राप्त की."
यह भी पढ़े: मोमोज का ठेला लगाने वाले मौर्या ने मोदी से कहा स्वनिधि योजना के लिए भागदौड़ नहीं करना पड़ा.
उन्होंने बताया, "जब वह दोनों अस्पताल आये तो हमने उनकी आंखों की जांच की. जांच के बाद पता लगा कि दोनों की आंखों में 30 फीसदी ही विशन बचा हुआ है. अस्पताल ने दोनों की 'एमआईसीएस विथ एओएल' सर्जरी की, यह सर्जरी इंजेक्शन से होती है और इस85#104" alt="BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर" title="BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर" /> BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर