RamRam Cheque: अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाने के लिए शख्स ने दिया 214214 रुपये वाला ‘रामराम’ चेक, क्रिएटिविटी देख आप भी कहेंगे वाह
रामनाम चेक (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: अयोध्या (Ayodhya) के भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए 44-दिवसीय धन जुटाने का अभियान शनिवार को समाप्त हो गया. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ‘रामराम चेक’ तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस चेक में भरी हुई राशि 2,14,214 रुपये है. इस राशि को चेक में कुछ यूं लिखा गया है, जैसे रामराम लिखा हो. भगवन राम के मंदिर निर्माण के लिए दान के तौर पर चेक देने वाले की इस क्रिएटिविटी को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. चेन्नई के मुस्लिम कारोबारी ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपये दान दिए

अयोध्या में राम मंदिर के लिए निधि संग्रह पहल से जुड़े ट्रस्ट ने बताया कि दान में 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई है. 15 जनवरी को क्राउडफंडिंग अभियान की शुरुआत से पहले, ट्रस्ट ने राम मंदिर परिसर के निर्माण के लिए 1,100 करोड़ रुपये एकत्रित करने का अनुमान लगाया था, लेकिन ट्रस्ट को अनुमान से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिली.

श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष, गोविंद देव गिरि ने कहा, "धन जुटाने का अभियान भारत के दूर-दराज के गांवों के निवासियों सहित सभी धार्मिक वर्गो के उदार योगदानकर्ताओं के उदार योगदान के साथ समाप्त हो गया है. शनिवार शाम तक दान में मिली राशि 2,100 करोड़ रुपये को पार कर गई."

उन्होंने बताया कि पिछले साल दिसंबर में राम जन्मभूमि पर पूरे परिसर के निर्माण के लिए 1,100 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था, जबकि मंदिर के निर्माण की लागत 300-400 करोड़ रुपये आंकी थी. हालांकि, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर परिसर के निर्माण का बजट अंतिम नहीं है और यह निर्माण पूरा होने के बाद ही पता चलेगा.