कोविड-19 से बचने के लिए ऑटोवाले ने रिक्शा के अंदर लगाया वॉश बेसिन, इस देसी जुगाड़ को देख आप भी रह जाएंगे दंग (Watch Viral Video)
कोरोना से बचने के लिए ऑटो में वॉस बेसिन (Photo Credits: Twitter)

लगभग पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से जूझ रही है और इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को सबसे कारगर उपाय माना जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से बचने के लिए अधिकांश लोग लॉकडाउन (Lockdown) और सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं. इसके अलावा हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) के इस्तेमाल या बार-बार हाथ धोने पर जोर दिया जा रहा है. यहां तक कि कैब और ऑटो (Auto) में भी कोरोना संक्रमण से बचाव के तौर पर एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. इस बीच इंटरनेट पर ऑटोवाले के एक देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. वायरल वीडियो में एक ऑटोवाले ने अपने ऑटो रिक्शा (Auto Rikshaw) में एक वॉश बेसिन (Wash Basin) लगा लिया है और उसको पानी की बोतल से फिट कर दिया है.

ऑटोवाले के इस देसी जुगाड़ वाले वीडियो को ऑटोवाला नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक ऑटो ड्राइवर ऑटो चला रहा है और उसके पीछे यात्री सीट के सामने वॉश बेसिन लगा है. वॉश बेसिन के पास हैंड वॉश भी रखा हुआ है. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- कोरोना वायरस का रिस्क नहीं लेने का. बता दें कि इस वीडियो को बीते 15 जून को शेयर किया गया था, जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Fact Check: भारत में नवंबर में चरम पर होगी कोरोना महामारी? रिसर्च का दावा- ICU बेड्स और वेंटिलेटर्स की हो जाएगी कमी, PIB से जानें इस खबर की सच्चाई

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. सोमवार को कोविड-19 के 14,821 नए मामले सामने आए हैं और 445 मरीजों की मौत हुई है. नए आंकड़ों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 25 हजार 282 हो गई है, जबकि अब तक 13, 699 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.