असम: डिब्रूगढ़ में जब नदी में उठी आग की भीषण लपटें, मची अफरा-तफरी: देखें VIDEO
नदी में लगी भीषण आग ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

असम के डिब्रूगढ़ जिले (Dibrugarh) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नदी में आग लग गई. अब आप भी सोच रहे होंगे की जिस नदी में पानी भरा होता है उसमें आग कैसे लग सकता है. लेकिन बुरही दिहिंग नदी (Burhidihing River) में कुछ ऐसा ही हुआ. जब ऑइल का पानी में रिसाव के कारण डिघोलिबिल इलाके में सासोनी गांव के पास नदी पलक झपकते ही आग के शोले में तब्दील हो गई. दरअसल तेल रिसाव नदी में उस वक्त हुआ जब पाइप लाइन में तेज का धमाका हुआ. इसके बाद पानी में तेल मिल गया और आग लगने के बाद पानी के भीतर से आग और धुएं का जो गुबार उठने लगा. वहीं इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. फिलहाल आग पर काबू पाने की मशक्कत की जा रही है.

बता दें कि डिब्रूगढ़ जिले के नरकटिया इलाके सासोनी गांव के पास दिहिंग नदी में यह आग लगी है. आग इतना भयावह है कि उसके धुएं से आसमान में काले-काले गुबार ही नजर आ रहे हैं. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे और कब लगी. लेकिन खबरों के मुताबिक इसमें आग लगाने वाले कुछ अराजकतत्व शामिल हैं. फिलहाल ममाले की जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें:- पंजाब: पालतू पिटबुल डॉग ने टीनेज लड़के पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई हैरान कर देनेवाली पूरी घटना.

खबरों के मुताबिक आग तकरीबन तीन दिन पहले लगी है. इस आग लगने के घटना की जानकारी अधिकारीयों को दे दी गई है. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं यह आग कितनी भयावह है.