Fact Check: भारतीय महिला पायलट की गिरफ्तारी महज अफवाह, PIB ने अल जज़ीरा की रिपोर्ट को बताया फेक न्यूज; VIDEO
Photo- @PIBFactCheck/X

Fact Check: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के माहौल में अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्लेटफॉर्म अल जजीरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक फेक वीडियो शेयर किया था, जिसका PIB ने खंडन किया है. फर्जी वीडियो में दावा किया गया कि एक भारतीय महिला पायलट पाकिस्तान की हिरासत में है. इस खबर को सोशल मीडिया पर तेजी से फैलाया गया, लेकिन अब PIB Fact Check ने इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है. PIB ने साफ-साफ कहा है कि यह खबर झूठी है, और भारत की किसी भी महिला पायलट को पाकिस्तान ने पकड़ा नहीं है.

इतना ही नहीं, पाकिस्तान की सेना की तरफ से, यानी DG ISPR (Director General Inter Services Public Relations) ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट किया है कि उनके पास कोई भारतीय वायुसेना का पायलट हिरासत में नहीं है.

ये भी पढें: Fact Check: चालबाजी से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान! मीडिया रिपोर्ट की एडिटेड क्लिप से किया झूठा प्रचार, एयरबेस तबाह होने का फैलाया फर्जी VIDEO

अफवाह फैलाने पर अल जज़ीरा बेनकाब

किसी भी पायलट की गिरफ्तारी नहीं हुई

भारत सरकार पहले दिन से इस बात को कहती आ रही है कि किसी भी भारतीय पायलट की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके बावजूद, अल जज़ीरा जैसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले चैनल द्वारा इस तरह की झूठी और भड़काऊ रिपोर्टिंग करना न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि इससे जमीनी हालात और भी तनावपूर्ण हो सकते हैं.

सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही अफवाहों पर यकीन न करें. किसी भी जानकारी की सत्यता जांचने के लिए आधिकारिक स्रोतों का ही भरोसा करें.

फेक न्यूज राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए घातक

ऐसे समय में गलत खबरें न केवल जनता को गुमराह करती हैं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं. इस पूरे मामले से एक बार फिर यही संदेश निकलता है कि फैक्ट चेक करना आज के दौर में बेहद जरूरी है.