आंध्रप्रदेश के तिरुमाला में कार के इंजन में 8 फिट लंबा सांप पाया गया है. ये सांप कार के इंजन में छुपा हुआ था. इसे एक व्यक्ति ने इंजन में निकाला और लोगों को दिखाया. सांप को देखने के लिए सड़क पर लोगों का हुजूम जमा हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने सांप को अपने हाथ में पकड़ा है. सांप को निकालते ही वो छूटने के लिए तेजी से यहां वहां भागने की कोशिश करने लगा. सांप की लंबाई देखकर साफ पता चलता है कि सांप बहुत लंबा है. ये सांप किस प्रजाति का है और जहरीला है या नहीं ये पता नहीं चल पाया हैं. सांप देखते ही लोग सड़क पर जमा हो गए और वीडियो बनाने लगे. गाड़ी में से इतना लंबा सांप निकलने के बाद लोग बहुत हैरान हैं. आइए आपको दिखाते हैं सांप का वीडियो
Andhra Pradesh: An eight feet long snake pulled out of a car engine in Tirumala, yesterday. Later, the snake was released in a nearby forest area. pic.twitter.com/Mnu5VJxZk8
— ANI (@ANI) June 28, 2019
ये घटना 27 जून की है. सांप को इंजिन से निकालने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है. ये सांप कब और कैसे इंजिन में घुसा कार के मालिक को भी समझ नहीं आ रहा.