हाल ही में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने हैरानी जताई है. वीडियो में एक ऐसा तकनीक दिखाई गई है, जो इंफ्रारेड का इस्तेमाल करके नसों को आसानी से ढूंढ सकता है. खून निकालते समय बार-बार नस ढूंढने के प्रयासों से होने वाले दर्द को खत्म करने वाली इस टेक्नोलॉजी को देखकर आनंद महिंद्रा भी चकित हो गए.
वीडियो में जैसे ही मरीज़ का हाथ दबाया जाता है, नसों का रूप बदलता हुआ दिखाई देता है. ये तकनीक उन लोगों के लिए वरदान साबित होने वाला है जिन्हें खून निकलवाने से डर लगता है. बदलते समय के साथ टेक्नोलॉजी भी लगातार आगे बढ़ रही है. इस तकनीक से न केवल मरीज़ को दर्द से मुक्ति मिलेगी, बल्कि डॉक्टरों के लिए भी यह मददगार साबित होगा.
Using infrared light to locate veins.
Saving the pain from repeated attempts to find a vein when drawing blood.
It’s often the smallest, least glamorous inventions which significantly improve our medical experience and hence, the quality of our lives… pic.twitter.com/XgZI8Bcf2m
— anand mahindra (@anandmahindra) July 6, 2024
एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि चैटजीपीटी के जमाने में, जहां AI हर क्षेत्र में अपनी जगह बना रहा है, ये नया टेक्नोलॉजी डॉक्टरों के लिए एक और महत्वपूर्ण टूल बन सकता है. आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो ने लोगों के मन में एक नई उम्मीद जगा दी है!