पुरुषों के साथ स्विमिंग पूल में तैरने से महिलाएं हो सकती हैं प्रेगनेंट, इंडोनेशियाई अधिकारी ने विवादित बयान पर मांगी माफी
स्वास्थ्य और अवैध नशीले पदार्थों से संबंधित बाल संरक्षण मामलों की देखरेख करने वाली सिट्टी हिक्मावती ने हाल ही में ट्रिब्यूनल जकार्ता को एक वीडियो इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुरुषों के साथ स्विमिंग पूल में तैरकर महिलाएं गर्भवती हो सकती हैं. देखते ही देखते उनके इस विवादित बयान पर बवाल मच गया और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी पड़ी.
जकार्ता: एक महिला के प्रेगनेंट (Pregnant) होने के लिए उसका पार्टनर के साथ इंटीमेट होना और गर्भाशय ग्रीवा में पुरुष साथी के स्पर्म (Sperm) का पहुंचना जरूरी माना जाता है, लेकिन क्या कोई महिला पुल में पुरुष साथी के साथ स्विमिंग (Swimming) करने से प्रेगनेंट हो सकती है? ऐसा होना लगभग नामुमकिन है, लेकिन एक इंडोनेशियाई अधिकारी (Indonesian Official) ने यह बयान दिया है कि महिलाएं पुरुषों के साथ पूल में तैरकर गर्भवती (Woman Can Get Pregnant From Swimming In A Pool With Men) हो सकती हैं. इंडोनेशियाई बाल संरक्षण अधिकारी के इस विवादित बयान पर बवाल मच गया, जिसके बाद उसके इस्तीफे के मांग की जा रही है. हालांकि महिला अधिकारी ने अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है.
स्वास्थ्य और अवैध नशीले पदार्थों से संबंधित बाल संरक्षण मामलों की देखरेख करने वाली सिट्टी हिक्मावती (Sitti Hikmawatty) ने हाल ही में ट्रिब्यून जकार्ता (Tribun Jakarta) को एक वीडियो इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने इंडोनेशिया में शादी से पहले सेक्स और क्लिनिक में कराए जाने वाले अवैध गर्भवात के मुद्दे को उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुरुषों के साथ स्विमिंग पूल में तैरकर महिलाएं गर्भवती हो सकती हैं. देखते ही देखते उनके इस विवादित बयान पर बवाल मच गया और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी पड़ी.
इंडोनेशियाई अधिकारी का विवादित बयान-
उन्होंने कहा था कि बिना संपर्क के भी महिला प्रेगनेंट हो सकती है, जैसे कि एक स्विमिंग पूल में पुरुष के साथ तैरना. उन्होंने कहा कि कुछ प्रकार के शुक्राणु वास्तव में मजबूत होते हैं. पूल में बिना पेनिट्रेशन के अगर पुरुष उत्तेजित और इजेकुलेट होता है तो इससे भी प्रेगनेंसी हो सकती है. बता दें कि ट्विटर पर उनका यह बयान हैशटैग #PecatSittiHikmawatty के साथ वायरल हो गया. यह भी पढ़ें: पार्टनर का स्पर्म निगलने से बढ़ सकती है प्रेगनेंट होने की संभावना, वैज्ञानिकों का दावा
विवादित बयान पर मचे बवाल पर केपीएआई (The Commission for the Protection of Indonesian Children-KPAI) ने कहा कि महिला अधिकारी के विचार का संगठन प्रतिनिधित्व नहीं करता है. गौरतलब है कि सिट्टी ने शुरू में कहा था कि उनका यह दावा एक अध्ययन पर आधारित था, लेकिन बाद में उन्होंने अपने विवादित बयान के लिए माफी मांग ली. इसके साथ इस बयान को आगे शेयर न करने और इसे वायरल न करने की गुजारिश भी की. वहीं इंडोनेशियाई डॉक्टर्स एसोशिएमशन ने कहा है कि बिना सेक्सुअल पेनिट्रेशन के महिला का प्रेगनेंट होना असंभव है.