हाल ही में हुए एक शोध में शोधकर्ताओं ने सुझाव दिया है कि ओरल सेक्स के बाद स्पर्म निगलने से महिलाओं का इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और प्रेग्नंत होने के साथ-साथ भ्रूण के विकास को बढ़ाने में मदद करता है. स्पर्म में पुरुष के शरीर के हार्मोन और प्रोटीन होता हैं, जिसका अर्थ है कि महिलाओं को इसके प्रति सहनशील होने की जरुरत है. नीदरलैंड (Netherland) के लीडेन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर (Leiden University Medical Centre) के शोधकर्ताओं ने 234 महिलाओं की प्रेगनेंट हिस्ट्री और ओरल सेक्स की आदतों की तुलना कर थ्योरी का परीक्षण किया. उनका मानना है कि उनके रिजल्ट ओरल सेक्स और स्वस्थ बच्चों के जन्म में लिंक है, हालांकि थ्योरी के टेस्ट के लिए आगे की जांच जरुरी है. कुल मिलाकर, 97 महिलाएं लगातार तीन या उससे ज्यादा बार गर्भपात का शिकार हुईं. अपने अध्ययन के दौरान, वैज्ञानिकों ने पाया कि लगातार मिसकैरेज सिर्फ उन्हीं महिलाओं का हुआ जो अपने पार्टनर को के साथ ओरल सेक्स नहीं करती थीं.
यह भी पढ़ें: ओरल सेक्स के दौरान ओर्गेज्म तक पहुंचने पर UK की महिला को आया स्ट्रोक!
पुरुषों को ज्यादा एक्साइटेड होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि ये रिसर्च काफी अभी प्राथमिक स्टेज में है. इस बात का 100% सबूत नहीं है कि स्पर्म निगलने से मिसकैरेज रोका जा सकता है. आपको बता दें कि ये स्टडी जर्नल ऑफ रिप्रोडक्टिव इम्यूनोलॉजी में प्रकाशित हुई थी.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.