यूके (UK) की एक 45 वर्षीय महिला को जब उसका पार्टनर ओरल सेक्स कर दे रहा था तब उसे स्ट्रोक आया. ये स्ट्रोक महिला को तब आया जब वो अर्गैज्म तक पहुंचने वाली थी. महिला के ब्रेन में ब्लीडिंग होने लगी. ब्रेन स्ट्रोक आने के तुरंत बाद ही महिला बेहोश हो गई. हालांकि तीन मिनट बाद जब वो होश में आई तब उसे पश्चिमी लन्दन के एक हॉस्पिटल में जांच के लिए ले जाया गया. जांच के बाद पता चला कि उसकी खून की नस फट गई है. लेकिन खबरों के मुताबिक महिला अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी है.
महिला को ब्रेन स्ट्रोक आने की वजह ओर्गैज्म को नहीं ठहरा सकते. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सेक्स के दौरान ब्लड सर्क्युलेशन बढ़ जाता जिसकी वजह से खून की नसे फट सकती हैं. खबरों के मुताबिक जब महिला को हॉस्पिटल लाया गया तब वह बिल्कुल ठीक थीं. स्ट्रोक के कई कारण हैं. जानलेवा स्वास्थ्य समस्या जैसे दिल की बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर आदि ब्लीडिंग के कई कारण हो सकते हैं. हालांकि सेक्स के दौरान स्ट्रोक आना बहुत ही दुर्लभ घटना है. स्मोकिंग, हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, ब्लड क्लॉट्स और दिल की बीमारी की वजह से भी स्ट्रोक आ सकते हैं. कुछ रिसर्च में सेक्स एक्टिविटी के दौरान या उसके तुरंत बाद स्ट्रोक आने की बात कही गई है. हालांकि ऐसा बहुत कम ही होता है.
यह भी पढ़ें: मौत का जोखिम बढ़ा रहे हैं 'साइलेंट हार्ट अटैक' के मामले, नए अध्ययन में हुआ खुलासा
आपको बता दें कि स्ट्रोक आने के पहले कई संकेत मिलते हैं, ये संकेत हफ्तों या महीनों पहले दिख जाते हैं. कई अलग-अलग संकेतों में से एक है 'थंडरक्लैप' ये एक प्रकार का सिरदर्द है जो अचानक से शुरू होता है और बहुत तेज होता है. इसे बर्दाश्त करना बहुत ही मुश्किल होता है.